नयी दिल्ली। वसुंधरा एन्क्लेव में रहने वाली पत्रकार मिताली चंदोला पर नकाबपोश बदमाशों ने गोलियां चलायी। एक गोली मिताली के हाथ में लगी जिससे वो घायल हो गयीं। लेकिन उनकी जान को फिलहाल कोई खतरा नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार मिताली बीती रात 12.30 बजे अपनी कार से घर जा रही थी। पीछे से आ रही एक कार पर सवार कुछ नकाबपोश बदमाशों ने मिताली की कार पर गोलियां चलायीं एक गोली मिताली के हाथ पर भी लगी। गोलियां चलाकर भागने से पहले उन्होंने उनकी कार पर अंडे भी फेंके थे। फिलहाल मिताली का धर्मशिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार इलाके में कुछ बदमाश सक्रिय हैं जो पहले वाहनों पर अंडे फेंकते हैं बाद में उन्हें लूट लेते हैं। पुलिस इस बात से भी इनकार नहीं कर रही है कि यह हमला रंजिश के कारण भी किया जा सकता है। यह बात भी पता चली है कि मिताली के अपने परिवार से संबंध अच्छे नही हैं। गौरतलब है कि ऐसी ही एक घटना साल 2008 में भी हो चुकी है जब पत्रकार सौम्या विश्वनाथन को रात में गोली मार दी गई थी।