राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के केसों में वृद्धि लगातार जारी है। शनिवार को कोरोना संक्रमण के 591 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 13 हजार के करीब पहुंच गई है।  

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में कोरोना के कुल 12910 मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना की चपेट में आने के बाद अब तक 231 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 6267 मरीज इस बीमारी से ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। दिल्ली में फिलहाल 6412 सक्रिय मरीज हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।  

सरकार इस महामारी पर काबू पाने के लिए अधिक से अधिक टेस्ट करने पर जोर दे रही है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में प्रति 10 लाख लोगों पर 8173 लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं। 

सरकार ने इस महामारी से बचने के लिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है। 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here