दिल्ली मेट्रो पर कोरोना की मार, स्टाफ की सैलरी काटने का फैसला


हाइलाइट्स:

  • दिल्ली मेट्रो पर पड़ी कोरोना की बड़ी मार
  • DMRC ने कर्मचारियों के भत्तों और अलाउंस में 50% कटौती का किया ऐलान
  • दिल्ली में पिछले कई महीने से कोरोना के कारण मेट्रो परिचालन बंद है

नई दिल्ली
कोरोना वायरस महामारी की वजह से दिल्ली मेट्रो का संचालन (Delhi Metro Severe Financial Crisis) बंद होने से डीएमआरसी की माली हालत पतली हो गई है। आलम यह है कि अब कर्मचारियों के पर्क्स और भत्तों पर कैंची (Perks And Allowance cut for DMRC employees) चल गई है। इस महीने से अगले आदेश तक इसमें 50 प्रतिशत की कटौती की गई है।

डीएमआरसी की तरफ से जारी आंतरिक आदेश में कहा गया है कि मेट्रो सर्विस नहीं चलने की वजह से वित्तीय स्थिति बहुत ही खराब है लिहाजा इस तरह के फैसले लेने पड़े हैं।

अगस्त महीने से अगले आदेश तक पर्क्स और भत्तों को घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। अब दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों को उनके बेसिक सैलरी का 15.75 प्रतिशत पर्क्स और भत्ते मिलेंगे।

इतना ही नहीं, डीएमआरसी की खराब माली हालत को देखते हुए कर्मचारियों को दी जाने वाली तमाम सुविधाओं को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। हाउस बिल्डिंग अडवांस (HBA), मल्टीपरपज अडवांस, लैपटॉप अडवांस, फेस्टिवल अडवांस जैसी सुविधाओं के लिए जिनके आवेदन को मंजूर कर लिया गया था, उन्हें भी अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है।

मेडिकल ट्रीटमेंट, टीए व डीए और कंपोजिट ट्रांसफर ग्रांट के लिए अडवांस पर कोई रोक नहीं लगी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here