दिल्ली सरकार के विज्ञापन में सिक्किम को बताया पड़ोसी देश, हंगामा, ऑफिसर पर ऐक्शन


यह बवाल तब शुरू हुआ जब दिल्ली सरकार की तरफ से सिविल डिफेंस कॉर्प में वॉल्युंटिअर के लिए ऐडवर्टिजमेंट पब्लिश किया गया। इसमें अभ्यर्थियों के लिए अर्हता सूची में पहले नंबर पर निवास स्थान का जिक्र किया गया।

Edited By Naveen Kumar Pandey | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल। (फाइल फोटो)

नई दिल्ली

कोई इस तरह की गलती भला कैसे कर सकता है? आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि दिल्ली सरकार के एक विज्ञापन में सिक्किम को पड़ोसी देशों भूटान और नेपाल की श्रेणी में रख दिया गया। अखबार में विज्ञापन प्रकाशित होते ही सिक्किम सरकार ने बेहद कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की। दिल्ली सरकार ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत ऐक्शन लिया और संबंधित अधिकारी को निलंबित कर दिया।

ऐक्शन में आए सीएम केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा, ‘सिक्किम भारत का अटूट हिस्सा है। इस तरह की गलतियों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। विज्ञापन वापस लिया जा चुका है और संबंधित ऑफिसर के खिलाफ कार्रवाई की गई है।’

NBT

दिल्ली सरकार का विज्ञापन जिस पर मचा हंगामा

ऐसी गलती पर जीरो टॉलरेंस: LG

सीएम ने ये बातें उप-राज्यपाल (LG) अनिल बैजल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहीं। बैजल ने अपने ट्वीट में कहा, ‘विज्ञापन प्रकाशित कर सिक्किम को पड़ोसी देशों की श्रेणी में रखकर भारत की क्षेत्रीय अखंडता का अपमान करने के कारण सिविल डिफेंस डायरेक्टरेट हेडक्वॉर्टर के एक वरिष्ठ अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘इस तरह के गंभीर दुराचार के प्रति जीरो टॉलरेंस! विज्ञापन को वापस लेने का भी निर्देश दे दिया गया है।’

सिविल डिफेंस कॉर्प के लिए जारी हुआ था विज्ञापन

दरअसल, यह बवाल तब शुरू हुआ जब दिल्ली सरकार की तरफ से सिविल डिफेंस कॉर्प में वॉल्युंटिअर के लिए ऐडवर्टिजमेंट पब्लिश किया गया। इसमें अभ्यर्थियों के लिए अर्हता सूची में पहले नंबर पर निवास स्थान का जिक्र किया गया। इसमें लिखा गया, ‘भारत या सिक्किम अथवा भूटान अथवा नेपाल के नागरिक और दिल्ली के निवासी।’

NBT

दिल्ली सरकार को सिक्किम के चीफ सेक्रटरी की तरफ से लिखी गई चिट्ठी

सिक्किम सरकार ने लिया संज्ञान

इसका पता चलते ही सिक्किम के मुख्य सचिव एससी गुप्ता ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने दिल्ली सरकार से इस ‘अपमानजनक’ ऐड को तुरंत वापस लेने की मांग की और इसे लोगों के लिए बेहद पीड़ादायक बताया।

Web Title sikkim shown as neighboring country in delhi government advertisement, officer suspended(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here