यह बवाल तब शुरू हुआ जब दिल्ली सरकार की तरफ से सिविल डिफेंस कॉर्प में वॉल्युंटिअर के लिए ऐडवर्टिजमेंट पब्लिश किया गया। इसमें अभ्यर्थियों के लिए अर्हता सूची में पहले नंबर पर निवास स्थान का जिक्र किया गया।
Edited By Naveen Kumar Pandey | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
नई दिल्ली
कोई इस तरह की गलती भला कैसे कर सकता है? आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि दिल्ली सरकार के एक विज्ञापन में सिक्किम को पड़ोसी देशों भूटान और नेपाल की श्रेणी में रख दिया गया। अखबार में विज्ञापन प्रकाशित होते ही सिक्किम सरकार ने बेहद कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की। दिल्ली सरकार ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत ऐक्शन लिया और संबंधित अधिकारी को निलंबित कर दिया।
ऐक्शन में आए सीएम केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा, ‘सिक्किम भारत का अटूट हिस्सा है। इस तरह की गलतियों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। विज्ञापन वापस लिया जा चुका है और संबंधित ऑफिसर के खिलाफ कार्रवाई की गई है।’
दिल्ली सरकार का विज्ञापन जिस पर मचा हंगामा
ऐसी गलती पर जीरो टॉलरेंस: LG
सीएम ने ये बातें उप-राज्यपाल (LG) अनिल बैजल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहीं। बैजल ने अपने ट्वीट में कहा, ‘विज्ञापन प्रकाशित कर सिक्किम को पड़ोसी देशों की श्रेणी में रखकर भारत की क्षेत्रीय अखंडता का अपमान करने के कारण सिविल डिफेंस डायरेक्टरेट हेडक्वॉर्टर के एक वरिष्ठ अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘इस तरह के गंभीर दुराचार के प्रति जीरो टॉलरेंस! विज्ञापन को वापस लेने का भी निर्देश दे दिया गया है।’
सिविल डिफेंस कॉर्प के लिए जारी हुआ था विज्ञापन
दरअसल, यह बवाल तब शुरू हुआ जब दिल्ली सरकार की तरफ से सिविल डिफेंस कॉर्प में वॉल्युंटिअर के लिए ऐडवर्टिजमेंट पब्लिश किया गया। इसमें अभ्यर्थियों के लिए अर्हता सूची में पहले नंबर पर निवास स्थान का जिक्र किया गया। इसमें लिखा गया, ‘भारत या सिक्किम अथवा भूटान अथवा नेपाल के नागरिक और दिल्ली के निवासी।’
दिल्ली सरकार को सिक्किम के चीफ सेक्रटरी की तरफ से लिखी गई चिट्ठी
सिक्किम सरकार ने लिया संज्ञान
इसका पता चलते ही सिक्किम के मुख्य सचिव एससी गुप्ता ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने दिल्ली सरकार से इस ‘अपमानजनक’ ऐड को तुरंत वापस लेने की मांग की और इसे लोगों के लिए बेहद पीड़ादायक बताया।
रेकमेंडेड खबरें
- टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती’ के छह साल पूरे, तस्वीर शेयर कर लिख..
- फ्रंट लाइन वर्कर्स की ऐसे मदद कर रहा डोमेक्स
- हिंदी, पंजाबी, रिमिक्स, फ्री में सुनें हिट गानें
- कोरोना संकट: सुशील मोदी ने RJD-कांग्रेस को घेरा, कहा- केंद्र..
- ‘पाताललोक’ में कबीर का कैरेक्टर था बेहद चैलेजिंग, इसके लिए ड..
- दिल्ली के कोविड-19 अस्पताल में आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके प..
- भदोही में शरारती तत्वों ने तोड़ी भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा
- वाराणसी एयरपोर्ट से शुरू होगी फ्लाइट सर्विस, सोमवार से 22 वि..
- पेसर शार्दुल ठाकुर आउटडोर ट्रेनिंग शुरू करने वाले पहले भारती..
- लद्दाख में भारत के धड़ाधड़ सड़क बनाने से बौखलाया हुआ है चीन!..
- योनि में लिंग प्रवेश कराने की कोशिश करता हूं, तब तक उत्तेजना..
- Sleep Tight: लॉकडाउन में भी आएगी अच्छी नींद, अपनाएं यह तरीका..
- BSNL का रमजान ऑफर, 786 रुपये का टॉकटाइम और 30GB डेटा
- Stay Stress Free: फूड और डांस से बढ़ते हैं ये हॉर्मोन्स, हमे..
- Menstrual Health Awareness: प्रेग्नेंसी और MC के दौरान ब्रेस..