Home Breaking News दिल्ली सरकार धार्मिक स्थलों और मॉल को खोलने की सिफारिश केंद्र को भेज सकती है

दिल्ली सरकार धार्मिक स्थलों और मॉल को खोलने की सिफारिश केंद्र को भेज सकती है

0
दिल्ली सरकार धार्मिक स्थलों और मॉल को खोलने की सिफारिश केंद्र को भेज सकती है

[ad_1]

लॉकडाउन 4.0 के खत्म होने के बाद दिल्ली सरकार मॉल और धार्मिक स्थलों को खोलने पर विचार कर रही है.

लॉकडाउन 4.0 खत्म होने के नजदीक पहुंच चुका है. लॉकडाउन के खत्म होने के बाद दिल्ली सरकार एक बार फिर से राज्य में गतिविधियों को बढ़ाने पर विचार कर रही है. दिल्ली सरकार 31 मई के बाद धार्मिक स्थलों को खोलने का एलान कर सकती है. इसके साथ ही ऑड ईवन के आधार पर मॉल की दुकानों को भी लॉकडाउन 4.0 के बाद खोला जा सकता है. दिल्ली सरकार से जुड़े हुए सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक धार्मिक स्थलों को मॉल खोलने से जुड़ी हुई कुछ सिफारिशें दिल्ली सरकार केंद्र को भेज सकती है. हालांकि, दिल्ली सरकार 31 मई के बाद सिनेमा हॉल, स्कूल-कॉलेजों को खोलने के पक्ष में नहीं है.

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के ऐसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बंद ही रहेंगे जहां पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं. इनमें जामा मस्जिद, अक्षरधाम मंदिर और गुरुद्वारा बांग्ला साहिब शामिल हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि सरकार आसपास के धार्मिक स्थलों में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक समय में केवल 10 लोगों को जाने की अनुमति देने पर विचार कर रही है.

सूत्रों ने बताया कि संभावना है कि कि दिल्ली सरकार शनिवार तक अपनी सिफारिशें भेजेगी. आप सरकार दिल्ली मेट्रो का संचालन फिर से करने का समर्थन पहले ही कर चुकी है. एक सूत्र ने बताया, ”31 मई के बाद मॉल के भीतर सम-विषम के आधार पर दुकानों को खोलने की अनुमति दी जा सकती है. बाजारों के खुलने के समय को भी बढ़ाने की उम्मीद है.”

बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर हर गुजरते दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 1100 से ज्यादा मामले सामने आए.

पश्चिम बंगाल: एक जून से खुलेंगे धार्मिक स्थल, सरकारी दफ्तरों में 70 फीसदी स्टाफ के साथ होगा काम

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here