दिल्ली AIIMS के डॉक्टर ने की खुदकुशी, 3 दिन तक पड़ी रही लाश


नयी दिल्ली
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एक डॉक्टर ने दक्षिणी दिल्ली के गौतमनगर में अपने घर में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली है। पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि दोपहर तीन बजकर दस मिनट पर हौजखास पुलिस को गौतमनगर के एक बंद घर से बदबू आने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा एक शख्स पंखे से लटका हुआ था और घर अंदर से बंद था। लाश से सड़ने की बदबू आ रही थी।

पड़ोसियों ने दी सूचना
पड़ोसियों ने उनके कमरे से दुर्गंध आने की सूचना पुलिस को दी। शिकायत पर पहुंची पुलिस (Delhi Police) ने उनके घर का दरवाजा तोड़ा तो एम्स (AIIMS) के बाल रोग विभाग (Pediatrics department of AIIMS) के डॉक्टर का शव सड़ी-गली अवस्था में लटका मिला। बताया जा रहा है कि डॉक्टर को उनके डिपार्टमेंट में आखिरी बार 11 अगस्त को देखा गया था। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भिजवाया है।

चंडीगढ़ के रहने वाले थे
मृतक डॉक्टर चंडीगढ़ के पंचकूला के रहने वाले हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक वो गौतम नगर के इस मकान में 2006 से अकेले रह रहे थे। पुलिस ने धारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई शुरू की गई है। मृतक के घर वालों को सूचना भेजी गई है। पुलिस व फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here