दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता ओसाका फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में 29वें स्थान पर हैं, जबकि विलियम्स को इसमें 33वां स्थान मिला है.

जापान की टेनिस स्टार नाओमी ओसाका अब दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट बन गई है. उन्होंने ये कारनामा अमेरिका की टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स को पछाड़ कर किया है. फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार नाओमी ने पिछले 12 महीनों में 37.4 मिलियन डॉलर कमाए हैं. ये रकम प्राइज मनी और विज्ञापन से आए हैं. ऐसे में सेरेना विलियम्स से ये रकम 1.4 मिलियन डॉलर है. नाओमी अब वो एथलीट बन गई हैं जिन्होंने एक साल में एक महिला के तौर पर सबसे ज्यादा पैसे कमाए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड टेनिस की ही खिलाड़ी मारिया शारापोवा के नाम था जिन्होंने साल 2015 में 29.7 मिलियन डॉलर की रकम कमाई थी.

फोर्ब्स ने 1990 से महिला खिलाड़ियों की आय की गणना करनी शुरू की है और तब से अधिकतर टेनिस खिलाड़ी ही इसमें शीर्ष पर रहती हैं. दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता ओसाका फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में 29वें स्थान पर हैं, जबकि विलियम्स को इसमें 33वां स्थान मिला है.

ओसाका ने साल 2018 में अमेरिका ओपन और 2019 ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था. बता दें कि इसी के साथ लगातार 4 साल तक शीर्ष पर रहने वाली विलियम्स को ओसाका ने पछाड़ दिया है. विलियम्स की कमाई 18 मिलियन डॉलर से 29 मिलियन डॉलर तक रहती थी.

23 साल की ओसाका ने अपने करियर में 300 मिलियन डॉलर सिर्फ और सिर्फ विज्ञापन से कमाए हैं. ऐसे में उन्होंने 38 साल की विलियम्स को पछाड़ कर सबको चौंका दिया है.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here