पाकिस्तान में कर्नल की बीबी (Karnal Ki Biwi) का व्यवहार सेना के लिए शर्मिंदगी का सबब बन गया। कर्नल की बीबी (Karnal Ki Biwi Video Viral) ने पुलिसवालों के गाड़ी रोकने पर उन्हें बहुत भला बुरा कहा और चेक पोस्ट बैरियर को हटाकर फेक दिया। पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) प्रमुख ने चारों ओर आलोचना के बाद जांच के आदेश दिए हैं।
Edited By Shailesh Shukla | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
इस्लामाबाद
पाकिस्तानी सेना के काले कारनामे पूरी दुनिया के सामने तो आते ही रहते लेकिन अब सेना के एक अधिकारी की बीबी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। खुद को पाकिस्तानी सेना के कर्नल की बीबी बताने वाली महिला को जब हजारा मोटरवे पर पुलिस ने जांच के लिए रोका तो वह भड़क उठीं और उन्होंने पुलिस चेक पोस्ट बैरियर को उखाड़ कर फेंक दिया।
पुलिसवालों के साथ बदतमीजी के बाद पाकिस्तानी कर्नल की बीबी अपनी कार लेकर निकल गई। वीडियो में नजर आ रहा है कि इस दौरान कर्नल की बीबी ने पुलिस वालों को काफी अपशब्द भी कहे। बताया जा रहा है कि बुधवार को शाम 5 बजे कर्नल की बीबी और एक युवक (शायद बेटा) कार से मेहसेहरा से शरकारी जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस वालों ने किसी वजह से वाहनों के आवागमन को रोका हुआ था।
अपनी कार को रोके जाने से कर्नल की बीबी इतनी ज्यादा गुस्सा हो गई कि उन्होंने पुलिसवालों को जमकर भला बुरा कहा। उन्होंने कहा कि एक सूबेदार की इतनी औकात हो गई कि वह एक कर्नल की बीबी को हाथ लगाए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख तत्काल ऐक्शन लेते हुए कर्नल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पाकिस्तानी कर्नल की बीबी की यह करतूत पूरी दुनिया में टॉप ट्रेंड करने लगी। सोशल मीडिया पर लोगों ने महिला के व्यवहार की कड़ी आलोचना की। समीना ई ने कहा कि कर्नल की बीबी का व्यवहार बहुत घमंड से भरा हुआ था। उन्हें ड्यूटी कर रहे पुलिसवालों के साथ इस घटिया व्यवहार के लिए दंडित किया जाना चाहिए।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘खुद को बड़ा मानने की मानसिकता खत्म होनी चाहिए। एक सैनिक को सैनिक की तरह से व्यवहार करना चाहिए न कि खुद को खुदा समझ लें।
रेकमेंडेड खबरें
- Bihar Board Matric Result 2020 LIVE Updates: तो क्या आज आएगा..
- फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए यूं काम कर रहा डोमेक्स
- हिंदी, पंजाबी, रिमिक्स, फ्री में सुनें हिट गानें
- corona patient in india: 24 घंटे में 5,609 नए केस, 132 लोगों..
- 1 जून से बिहार के लिए शुरू हो रही हैं कौन-कौन सी ट्रेनें, दे..
- Reality Check: क्या मजदूरों की घर वापसी से बढ़ रहा कोरोना? बि..
- इन 15 शर्तों को पूरी करने के बाद ही कर सकेंगे हवाई यात्रा
- लखनऊ में आज खुलेंगे सैलून, नोएडा में भी ऑड-इवेन लागू, जाने क..
- शुरू हुई ट्रेनों में बुकिंग, देखें- यूपी से गुजरने वाली ट्रे..
- दिल्ली-NCR से 13% मेट्रो पैसेंजर कम होंगे: स्टडी
- बिहार: आखिर 10वीं के रिजल्ट में देरी क्यों, जानिए वजह
- Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट तैय..
- Bluetooth से हो रहा हैकिंग का ‘खेल’, करोड़ों स्मार्टफोन यूजर..
- एक जून से चलने वाली 200 यात्री ट्रेनों की लिस्ट, सुबह दस बजे..
- एक शादीशुदा व्यक्ति के साथ रिलेशन में हूं, अपने माता-पिता को..