लॉकडाउन के दौरान तेल कंपनियों ने रोजाना रिवीजन पर रोक लगाई थी लेकिन जून के पहले सप्ताह के बाद से ही लगातार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है.
देश की जनता को फिलहाल तेल की बढ़ती कीमतों से राहत मिलती नहीं दिख रही है. देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार 19 जून को पेट्रोल के दाम 0.56 रुपये बढ़े, जबकि डीजल के दाम में 0.63 रुपये की उछाल आया है. ये लगातार 13वां दिन है जब तेल कीमतें बढ़ी हैं.
मौजूदा उछाल के साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.37 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल की कीमत बढ़कर 77.06 रुपये प्रति लीटर हो गई. इसके साथ ही पेट्रोल की कीमतों में 7.11 रुपये और डीजल में 7.69 रुपये प्रति लीटर तक का उछाल आ चुका है.
जानिए- आपके शहर में क्या हैं नए दाम? (इंडियन ऑयल)