देश में शेरों की संख्या 29 फीसदी बढ़ी, मोदी ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी


​देश में शेरों की संख्या में 29 फीसदी बढ़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। देश में गीर के जंगल एशियाई शेरों का एकमात्र ठिकाना हैं।

Edited By Dil Prakash | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

फाइल फोटो

नई दिल्ली

देश में शेरों की संख्या में 29 फीसदी बढ़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने शेरों की तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, ‘गुजरात के गीर फोरेस्ट में रहने वाले एशियाई शेरों की आबादी करीब 29 फीसदी बढ़ी है। उनके रहने का दायरा भी 36 फीसदी बढ़ा है। इसके लिए गुजरात के लोग और वे सभी लोग बधाई के पात्र हैं जिनके प्रयासों से यह उपलब्धि हासिल हुई है।’

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से गुजरात में शेरों की संख्या लगातार बढ़ी है। यह जन सहभागिता, तकनीक के इस्तेमाल, वन्यजीवों के स्वास्थ्य की देखभाल, उचित पर्यावास प्रबंधन और मनुष्य तथा शेरों के बीच टकराव को कम के कम करने के प्रयासों का नतीजा है। उम्मीद है कि यह सकारात्मक रुझान जारी रहेगा।

Web Title asiatic lion’s population up by 29% in gir forest(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here