नयी दिल्ली। आप सभी ने केले खरीदे होंगे और खाये भी होंगे। लेकिन ऐक्टर राहुल बोस को चंडीगढ़ के पांच सितारा होटल में दो केले खाने काफी महंगे पड़े। दो तीन दिन पहले राहुल बोस शूटिंग के काम से चंडीगढ़ आये थे। वो जेडब्लू मेरियट होटल में ठहरे थे। वहां उन्होंने एक शाम को दो केले आर्डर किये। होटल की ओर से 442 रुपये का बिल वसूला गया। राहुल उस बिल को देख कर बुरी तरह चौंक गये। उन्होंने बिल तो पे कर दिया लेकिन उस बिल के साथ दो केलों का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। यह भी लिखा कि यह किसने कहा कि फल खाना नुकसानदेह नहीं है।
उनका यह पोस्ट अब वायरल हो गया है। जब यह पोस्ट जीएसटी डिपार्टमेंट के सामने आया तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी कर दिया है कि कारण बतायें कि जीएसटी मुक्त फल पर इतना बिल कैसे वसूला गया है। साथ लाइसेंस रद करने की भी चेतावनी दी गयी है। होटल पर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।
जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुआ वैसे सोशल मीडिया पर लोगों मीम डालने शुरू कर दिये। इतना ही नहीं कुछ बड़ी भारतीय कंपनियों ने इसे अपना मार्केटिंग थीम ही बना कर प्रचार करना शुरू कर दिया है। होटल को भी काफी ट्रोल किया जा रहा है।
वैसे सब लोग यह जानकर हैरान हैं कि इस महंगाई में जब सबसे कीमती केला 60 रुपये दर्जन पर मिलता है तो पांच सितारा होटल का बिल सिर्फ दो केलों के लिये 442.50 कैसे वसूल सकता है। उस पर सरकार का दावा है कि खाने की वस्तुओं पर जीएसटी नहीं लगता है।