Home Breaking News दो महीने बाद मैदान पर लौटने पर चोटों की संभावना अधिक: इरफान पठान

दो महीने बाद मैदान पर लौटने पर चोटों की संभावना अधिक: इरफान पठान

0
दो महीने बाद मैदान पर लौटने पर चोटों की संभावना अधिक: इरफान पठान

[ad_1]

पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान का मानना है कि भारतीय टीम प्रबंधन को कोरोना वायरस महामारी के बाद खेल बहाल होने पर गेंदबाजों की चोटों के प्रबंधन को लेकर काफी सतर्कता बरतनी होगी। भारतीय खिलाड़ियों ने 25 मार्च के बाद से अभ्यास नहीं किया है। कोरोना महामारी के बाद तब से देशव्यापी लॉकडाउन लागू था। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने पिछले महीने बोइसर में अभ्यास शुरू किया था।

इरफान पठान ने कहा कि आईपीएल टीमों समेत सभी टीमों को गेंदबाजों को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि दो महीने बाद मैदान पर लौटने पर चोटों की संभावना अधिक होगी। उन्होंने स्टार स्पोटर्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ पर कहा, ”चोटों का प्रबंधन सबसे अहम है। हमें गेंदबाजों पर फोकस करना होगा।”

हार्दिक पांड्या ने चुना ऑल-टाइम IPL XI, रोहित शर्मा, विराट कोहली या महेंद्र सिंह धोनी में से जानिए किसे चुना कप्तान

आईसीसी ने भी हाल ही में गेंदबाजों के लिए खास दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा था कि टीमों को गेंदबाजों के कार्यभार को लेकर सजग रहना होगा। इरफान पठान 2007 टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे।

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से सभी क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित या रद्द किए जा चुके हैं। आईपीएल 2020 को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसी साल अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। हालांकि, अब इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाड़ियों ने मैदान पर ट्रेनिंग शुरू कर दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही मैदान पर क्रिकेट की वापसी होगी।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत में पिछले 24 घंटों में 8,909 नए COVID-19 मामले और 217 मौतें दर्ज हुई हैं। 101,497 सक्रिय मामलों, 100,303  (ठीक / विस्थापित) और 5,815 मौतों सहित अब देश में कुल मामले 207,615 हैं। 

इरफान पठान का खुलासा- फिटनेस टेस्ट में बस किसी तरह पासिंग मार्क्स के साथ पास होते थे सौरव गांगुली

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से 1.06 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 18 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here