
भारतीय क्रिकेट के पूर्व कैप्टन कूल हमेशा मीडिया में छाये रहते हैं। अभी में विश्व क्रिकेट कप के सेमीफाइनल में उनके प्रदर्शन को लेकर काफी टीका टिप्पणी हुई। उनकी धीमी बल्लेबाजी से उनके प्रशंसक काफी नाराज भी हुए। पूर्व क्रिकेटरों ने भी धोनी पर जमकर भड़ास निकाली। अभी विश्वकप वाला मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि आम्रपाली बिल्डर्स के मामले में भी धोनी और उसकी पत्नी साक्षी का नाम भी चर्चा में आ गया है। कैट ने यह मांग की है कि आम्रपाली ग्रुप के विज्ञापनों में धोनी ने प्रचार किया था। उनकी लोकप्रियता से प्रभावित हो कर लोगों ने आम्रपाली ग्रुप के मकानों में अपनी गाढ़ी कमाई लगायी थी वो मकान आज तक उन्हें कंपनी ने नहीं दिये है।
व्यापारियों के प्रमुख संगठन कैट ने केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान को पत्र लिखकर आम्रपाली समूह को बढ़ावा देने वाले विज्ञापन के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली समूह को विभिन्न अनियमितताओं के लिए दोषी पाया है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
फॉरेंसिक ऑडिटरों ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि आम्रपाली समूह ने रिति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (आरएसएमपीएल) के साथ ‘बनावटी समझौते’ किए थे। यह कंपनी भारतीय क्रिकेटर धोनी के ब्रैंड को प्रमोट करती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आम्रपाली स्पायर डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने 2009-15 के दौरान आरएसएमपीएल को कुल 42.22 करोड़ रुपये की राशि में से 6.52 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा कि धोनी द्वारा आम्रपाली समूह को विज्ञापनों के माध्यम से समर्थन देने लोग आम्रपाली परियोजनाओं में फ्लैट खरीदने के लिए प्रभावित हुए। चूंकि बिल्डर को इस मामले में दोषी पाया गया है, इसलिए धोनी की भी जवाबदेही बनती है।
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने पासवान से संसद के मौजूदा सत्र में उपभोक्ता सुरक्षा विधेयक पारित कराने की मांग की है। इससे मशहूर हस्तियों द्वारा भ्रामक समर्थन और विज्ञापनों से उपभोक्ताओं को प्रभावित होने से बचाया जा सकेगा।
जम्मू कश्मीर में पेट्रोलिंग करते दिखेंगे धोनी
दूसरी ओर माही ने वेस्ट इंडीज दौरे से अपने को अलग करते हुए वो काम करने की बीड़ा उठाया है जिसे करने की हिम्मत विरलों में ही होती है। धोनी को टैरिटोरियल आर्मी ने ले.कर्नल की उपाधि से सम्मानित किया था। उसी जिम्मेदारी को निभाने के लिये धोनी 31 जुलाई से 16 अगस्त तक जम्मू कश्मीर में गार्ड पेट्रोलिंग की ड्यूटी करेंगे।