पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी फिट थे और वो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के लिए तैयार थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर रखा है। ऐसा माना जा रहा था कि धोनी अगर आईपीएल में खेलते हैं तो उनके पास इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप में भी खेलने का मौका होगा, लेकिन आईपीएल के स्थगित होने से धोनी के इंटरनैशनल क्रिकेट के भविष्य पर संदेह होने लगा है, क्योंकि पूर्व कप्तान ने पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के बाद ही कोई भी मैच नहीं खेला है।
अगर एक ही दिन टेस्ट और टी20 खेले भारत, हर्ष भोगले ने चुनी दोनों टीमें
‘नेहरा ने भी तो की थी वापसी’
पूर्व चयनकर्ता प्रमुख मोरे ने कहा, ‘यह बहुत मुश्किल है। यह उनका फैसला है। वाकई में यह आसान नहीं होने वाला और धोनी के लिए भी काफी कठिन रहेगा। दिमाग कहता है कि आगे बढ़ो, लेकिन शरीर इसकी इजाजत नहीं देता।’ उन्होंने कहा, ‘आईपीएल शुरू होने से पहले वो फिट थे और मैंने भी उनको नेट्स पर देखा था और वो काफी तैयार नजर आ रहे थे। टेनिस के खेल में आप 34 से 39 वर्ष की उम्र तक खेल में बेस्ट रहते हो।’ मोरे ने कहा, ‘अगर आप अभी भी देश के लिए खेलने को लेकर इच्छुक हो और आपका दिमाग और शरीर इसकी अनुमति देता है तो आप वापसी कर सकते हैं। आशीष नेहरा ने भी तो वापसी की और उन्होंने बेहतर किया।’
वीरू ने लक्ष्मण के लिए कहा- आप सबसे अच्छे लोगों में शामिल हैं ‘भ्राता’
धोनी ने 2019 जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला था। इसके बाद से उन्होंने कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट मैच नहीं खेला है। कुछ दिग्गज क्रिकेटर कह चुके हैं कि धोनी को अब संन्यास की घोषणा कर देनी चाहिए, वहीं कुछ दिग्गजों का कहना है कि धोनी को अभी खेलते रहना चाहिए।