धोनी के लिए लक्ष्मण ने किया ट्वीट- ‘वो क्रिकेट को खेल की तरह लेते हैं, जीने-मरने वाली बात की तरह नहीं’


टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और वेरी वेरी स्पेशल के नाम से मशहूर वीवीएस लक्ष्मण इन दिनों रोज ट्विटर पर अपने साथ खेले एक साथी क्रिकेटर के बारे में कुछ खास बातें ट्विटर के जरिए शेयर कर रहे हैं। इस दौरान लक्ष्मण ने धोनी के बारे में कुछ अहम बातें कही हैं। लक्ष्मण ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा है कि धोनी क्रिकेट को सिर्फ एक खेल के रूप में देखते हैं और खेल को जीने और मरने के से जोड़कर नहीं देखते हैं, उनकी यह काबिलियत बहुत खास है।

गांगुली की कप्तानी से पहले भारत में हमें हराने का दम नहीं थाः अख्तर

‘वो क्रिकेट को खेल के रूप में ही देखते हैं’

लक्ष्मण ने ट्विटर पर लिखा, ‘क्रिकेट को सिर्फ एक खेल के रूप में देखना और उसकी तुलना जीने और मरने से ना करने की काबिलियत रखने वाले धोनी हमेशा धैर्य से काम लेते हैं, खास कर दबाव की स्थिति में।’ उन्होंने आगे कहा, ‘एक कप्तान जो अपने काम के माध्यम से हमेशा जाना जाता है, उन्होंने 2007 वर्ल्ड कप जीतकर अपनी शानदार कप्तानी की शुरुआत की।’ भारत ने 2007 में धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को हराकर टी 20 वर्ल्ड कप का पहला सीजन जीता था। इसके अलावा उनकी कप्तानी में भारत ने 2011 वर्ल्ड कप में श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद वर्ल्ड कप जीता था।

अख्तर ने IND-PAK मिलाकर चुने 10 बेस्ट ODI क्रिकेटर, विराट-रोहित OUT

धोनी ने 2013 में इंग्लैंड में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताई थी। उन्होंने 2014 में टेस्ट से और जनवरी 2017 में वनडे में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। 38 वषीर्य धोनी ने भारत के लिए अब तक 350 वनडे और 98 टी 20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10,773 और 1617 रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले साल विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है। इसके बाद से ही धोनी के संन्यास को लेकर चर्चा चल रही है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)
 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here