नई Mahindra Thar की कीमतों में कंपनी ने किया इजाफा, आज से चुकाने होंगे ज्यादा पैसे, इनसे होगा मुकाबला


महिंद्रा की सेकंड जनरेशन महिंद्रा थार कस्टमर्स को काफी भा रही है. नई थार ने अपने लुक-स्टाइल और फीचर्स लिस्ट के चलते लोगों की पसंद बन गई है. भारत में इस कार को खूब प्यार मिल रहा है. डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी को इसके प्रोडक्शन में इजाफा किया गया है. वहीं अब कंपनी अपनी ने नई थार की कीमतें बढ़ाने जा रही है. ये नई कीमतें आज से लागू की जाएंगी.

ये है कार की कीमत

महिंद्रा थार की एक्स शो रूम कीमत 9.80 लाख रुपये से लेकर 13.75 लाख रुपये है. नई थार की डिमांड लगातर बढ़ रही है, जिसकी वजह से इस पर लगातार वेटिंग पीरियड बढ़ रहा है. ग्राहकों को भी इसकी डिलीवरी का इंतजार है. नई Thar में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है. इसमें ABS के साथ EBD, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रिवर पार्किग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, 4×4 और हिल डीसेंट कंट्रोल जैसे कई जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

आज से लागू होंगी नई कीमतें

महिंद्रा अपनी इस शानदार कार की कीमतों में आज से इजाफा करने जा रही है. जिन्होंने 30 नवंबर तक अपनी थार बुकिंग की है, उन्हें ये पुरानी कीमतों में ही मिलेगी, हालांकि आज के बाद पिछली बुकिंग में किए गए किसी भी बदलाव को एक फ्रेश ऑर्डर माना जाएगा और कस्टमर्स को उनके वाहनों के लिए अपडेट कीमतों ही चुकानी होगी. नई प्राइस लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी.

इंजन

Thar में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, इसमें BS6, 2.2-लीटर का mHawk डीजल इंजन और 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड mStallion पेट्रोल इंजन मिलेगा. इसका डीजल इंजन 130bhp और 320Nm टॉर्क देगा जबकि पेट्रोल इंजन 187 bhp पावर और 380Nm टॉर्क देगा. आप अपनी जरूरत के हिसाब से इंजन ऑप्शन चुन सकते हैं

क्रैश टेस्ट में मिले चार स्टार

नई थार ने भी क्रैश टेस्ट में चार स्टार रेटिंग हासिल की है जोकि काफी बेहतरीन है. ग्लोबल एनसीएपी (NCAP) द्वारा क्रैश टेस्ट में महिंद्रा थार को 4-स्टार रेटिंग मिली है. महिंद्रा थार 2020 को ग्लोबल NCAP के नए ‘सेफ कार फॉर इंडिया’ क्रैश टेस्ट में एडल्ट और बच्चे दोनों के लिए चार-स्टार रेटिंग मिली है. क्रैश टेस्ट में ड्राइवर और यात्री के सिर और गर्दन में अच्छी सेफ्टी मिली. ये परिणाम बेहद संतोषजनक हैं. इस टेस्ट के बाद अब नई थार पर लोगो का भरोसा और भी बढ़ेगा.

फोर्स गुरखा होगा मुकाबला

महिंद्रा Thar का सीधा मुकाबला फोर्स गुरखा से है. जोकि पहले से ही ऑफ-रोडर सेगमेंट में काफी लोकप्रिय हैं. फोर्स गुरखा की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इंजन की बात करें तो इसमें 2149cc का BS6 डीजल इंजन लगा है. यह इन हर तरह से मौसम के हिसाब से बेहतर प्रदर्शन करता है. इसके सस्पेंशन हर तरह के रास्तों पर बढ़िया काम करते हैं. गुरखा की सबसे खास बात यह है कि यह बोनट तक पानी में जाने के बाद भी बिना रुके चल सकती है. माना जा रहा है कि जल्द ही कंपनी नई फेसलिफ्ट गुरखा को भी भारत में लॉन्च करने जा रही है.

ये भी पढ़ें

2020 के आखिर में आने वाली हैं ये दमदार कार, जानिए क्या होगा खास

अब आसानी से ट्रांसफर होगा व्हीकल, नहीं लगाने पड़ेंगे RTO के चक्कर, जानिए कैसे आसान होगी जिंदगी

Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here