नाइट कर्फ्यू के बावजूद  दिल्ली से  गौतम गंभीर के पिता की एसयूवी चोरी


Edited By Dil Prakash | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

गौतम गंभीर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ओपनर और पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर के पिता की एसयूवी कार चोरी हो गई है। यह चोरी गुरुवार तड़के हुई। इस मामले में दिल्ली के राजेंद्र नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुटी है। चूंकि मामला बीजेपी सांसद से जुड़ा हुआ है, लिहाजा जिला पुलिस ने कई टीमें गठित कर दी हैं। डीसीपी सेंट्रल के मुताबिक सीसीटीवी के जरिए चोरों की सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है। गौतम गंभीर अपने पिता के साथ ही रहते हैं।

डीसीपी सेंट्रल संजय भाटिया ने कहा, ‘हमें उनके घर से एक फॉर्च्यूनर कार के चोरी होने की सूचना मिली है। एसएचओ इस बाबत ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित उनके घर गए थे।’ यह कार गंभीर के पिता दीपक गंभीर की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि कार कल दोपहर से उनके घर के बाहर खड़ी थी और उन्हें सुबह इसके चोरी होने का पता चला। कार का नंबर डीएल आईसीकेए 0034 है।

चार मिनट में काम तमाम

पुलिस सीसीटीवी के जरिए चोरों की पहचान में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि संदिग्ध इनोवा में आए थे। वे गंभीर के घर के आगे रुके और चार मिनट में उनकी एसयूवी लेकर भाग गए। कोरोना के कारण दिल्ली में लॉकडाउन है और शाम सात बजे से लेकर सुबह सात बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है। इसके बावजूद पुलिस इस हाई प्रोफाइल चोरी से सकते में है।

गंभीर ने पिछले साल आम चुनावों में आम आदमी पार्टी की आतिशी मारलेना को शिकस्त दी थी। भाजपा ने इन चुनावों में महेश गिरी की जगह गंभीर को पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here