नीतीश कुमार सरकार से समर्थन वापस ले सकती है राम विलास पासवान की पार्टी LJP : सूत्र


हाइलाइट्स:

  • बिहार में विधायकों की कुल संख्या 243 है
  • लोजपा विधायकों की संख्या केवल 2 है
  • मोदी को लेकर ललन सिंह के बयान से गुस्सा
  • जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे थे चिराग पासवान

नई दिल्ली
बिहार की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) नीतीश कुमार सरका से समर्थन वापस ले सकती है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, जनता दल यूनाइटेड के नेता ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान किया है। लोजपा इसी के कारण समर्थन वापस ले सकती है।

नड्डा से मिलने के बाद अपने नेताओं से मिले चिराग पासवान
कहा जा रहा है कि लोजपा नेता चिराग पासवान बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा से मिले। इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच इस मुद्दे समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। उसके बाद चिराग पासवान ने पटना ऑफिस में पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई। इस बैठक में ललन सिंह के बयान पर गंभीरता से चर्चा हुई। उसी बैठक के बाद कहा जा रहा है कि लोजपा नीतीश कुमार सरकार से समर्थन वापस ले सकती है।

कोरोना के इलाज में लगे इस डॉक्टर के साथ रहता है राइफल वाला गार्ड, जानिए क्यों?

कोरोना को लेकर पासवान के ट्वीट पर ललन सिंह ली थी चुटकी
दरअसल राम विलास पासवान ने एक ट्वीट किया था। उस ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कोरोना महामारी नियंत्रण को लेकर उनसे सीख लेनी चाहिए। लोजपा का मानना है कि ललन सिंह ने इसी ट्वीट के जवाब में कहा कि राम विलास पासवान कालीदास की तरह हैं जो उसी टहनी को काट रहे हैं जिसपर बैठे हुए हैं।

243 में लोजपा के 2 विधायक

बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं। इनमें से लोजपा के 2 विधायक हैं। ऐसे में अगर वह समर्थन वापस भी लेते हैं तो नीतीश सरकार पर किसी तरह की आंच नहीं आने वाली है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here