Home Breaking News नौसेना के पायलट ने भेजा दर्द भरा शादी का इन्‍वाइट, ऑफिसर ने दिया Men Will Be Men स्‍टाइल में जवाब

नौसेना के पायलट ने भेजा दर्द भरा शादी का इन्‍वाइट, ऑफिसर ने दिया Men Will Be Men स्‍टाइल में जवाब

0
नौसेना के पायलट ने भेजा दर्द भरा शादी का इन्‍वाइट, ऑफिसर ने दिया Men Will Be Men स्‍टाइल में जवाब

[ad_1]

नौसेना के पायलट निशांत सिंह ने गोवा में भारतीय नौसेना के हवाईअड्डे आईएनएस हंसा के कमांडिंग ऑफिसर को शादी का इन्‍वाइट भेजा। ‘बाइट द बुलेट’ नाम से 9 मई को पायलट का लिखा पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Edited By Konark Rataan | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीरप्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

भारतीय नौसेना के एक पायलट ने अपनी शादी का बेहद अनूठा इन्विटेशन अपने दोस्तों और सीनियर्स को भेजा। इसके बदले में उसे बहुत ही रोचक तरीके से जवाब और शुभकामनाएं मिली हैं। जवाब इतने मजेदार हैं कि मामला इंटरनेट पर ट्रेंड हो रहा है।



क्‍या है पूरा मामला?


दरअसल, नौसेना के पायलट निशांत सिंह ने गोवा में भारतीय नौसेना के हवाईअड्डे आईएनएस हंसा के कमांडिंग ऑफिसर को शादी का इन्‍वाइट भेजा। ‘बाइट द बुलेट’ नाम से 9 मई को पायलट का लिखा पत्र कुछ इस तरह है-

‘मैं जानता हूं कि मैं खुद पर परमाणु बम गिराने जा रहा हूं। मुझे एहसास है कि युद्ध के समय हवा में पलभर से भी कम समय में हमें फैसला लेना होता है लेकिन जीवन की इस घड़ी में मेरे फैसले का दोबारा मूल्यांकन करने का मौका मेरे पास नहीं होगा। तीन साल तक लंबा साथ गुजारने के बाद मैंने और मेरी प्रेमिका ने इतना तो जान लिया है कि हम एक-दूजे को बर्दाश्त कर पाएंगे या नहीं।

हमारे परिवार ने भी महामारी के इस दौर में हम दोनों को इस खतरनाक रास्ते पर चलने की मंजूरी दे दी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आशीर्वाद भी दे दिया है। मैं चाहता हूं कि शांतिकाल में ड्यूटी से हटकर स्वेच्छा से बलिदान दे दूं ताकि मैं उस रास्ते का अनुसरण कर सकूं जिस पर आप और आपके जैसे कई साहसी योद्धा इस विवाह रूपी श्मशान में जीवन गुजार रहे हैं।

आशा करता हूं कि आप मेरी इस आत्मघाती गलती को माफ कर पाएंगे। मैं ऐसी गलती जीवन में दोबारा कभी नहीं करूंगा और ना ही कोई ऐसा सबक मेरे द्वारा प्रशिक्षित हो रहे ट्रेनी पायलट को सिखाऊंगा। मुझे उम्मीद है कि आप मुझ पर कृपा बनाए रखेंगे और मेरी इस बर्बादी के साक्षी बनेंगे। साथ ही नवदंपती को अपना खेद जरूर जताएंगे।’

ऑफिसर ने दिया जवाब

इसके बाद कमांडिंग ऑफिसर ने रेड इंक से लेटर लिखकर निशांत को जवाब दिया। उन्होंने याद करते हुए लिखा, ‘मैं आपकी पहली प्री-सोलो उड़ान में आपका प्रशिक्षक था। आपके एकल-चेक को मंजूरी दी, मिग पर पहली बार आपकी लैंडिंग देखी, आपकी हर उड़ान ने मुझे वास्तव में गर्व महसूस कराया। मैंने आप में हमेशा से एक तेजस्वी प्रभाव और अलग तरह का विश्वास देखा है लेकिन मैं जानता हूं कि दुनिया में सभी अच्छी चीजों का अंत एक दिन होना ही है।’ इसके बाद ऑफिसर ने पायलट की बर्बादी का साक्षी बनने की बात स्वीकार कर ‘नर्क में आपका स्वागत है’ लिख साइन कर दिया।

Web Title navy pilot gave wedding invitation to his senior and it turns into viral letter on internet(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here