Edited By Vishnu Rawal | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
- कोरोना काल में तिहाड़ जेल में कैदियों का रखा जा रहा ध्यान
- कैदियों को इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीजें भी दी जा रही हैं
- इसमें नींबू पानी, हल्दी दूध शामिल, डीडीयू डॉक्टर से बनावाया गया डाइट प्लान
- तिहाड़ में 6 कैदी और 3 स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं
नई दिल्ली
जेल भले अपने आप में सजा हो लेकिन कोरोना वायरस काल में कैदियों की डाइट का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। कहीं कैदियों को कोरोना न हो जाए इसके लिए तिहाड़ प्रसाशन ने डाइट प्लान तैयार किया है। उन्हें नींबू पानी, हल्दी दूध तक मिल रहा है जो किसी खातिरदारी से कम नहीं है। रेग्युलर खाने के साथ-साथ तिहाड़ के कैदियों को इम्यूनिटी बढ़ानेवाली चीजें भी दी जा रही हैं। इसमें सुबह कश्मीरी कहवा, हर्बल चाय शामिल है। इसके बाद नींबू पानी भी दिया जाता है।
अबतक 6 कैदी, 3 स्टाफ मिले कोरोना पॉजिटिव
कोई कैदी चाहे तो होम्योपैथी इलाज, कुछ और खाने को भी कह सकता है। रोटी, चावल, सब्जी, दाल और दही तो दिया ही जा रहा है। तिहाड़ जेल में कैदियों की इस खातिरदारी के पीछे कोरोना का डर है। तिहाड़ जेल में अबतक 6 कैदी और स्टाफ के 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। रोहिणी और मंडोली जेल तक भी कोरोना पहुंच चुका है।
तिहाड़ डायरेक्टर जनरल संदीप गोयल ने बताया कि खाने के रुटीन में बदलाव कैदियों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए किया गया है। कैदियों के पास नींबू पानी या हल्दी दूध में से किसी एक को चुनने का ऑप्शन होता है। यह डेली खाने से अलग है। इस डाइट प्लान को डीडीयू हॉस्पिटल के डाइटीशियन से बनवाया गया था। इसके अलावा जेल में सैनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कैदी खुद मास्क और सैनिटाइजर भी बना रहे हैं।