विनय गोयल
नयी दिल्ली। पंजाब के भटिंडा जिले की अकाल यूनिवर्सिटी में ऐसा मामला सामने आया है कि इंसानियत भी शर्मा जाये। पढ़ने वाली लड़कियों के साथ ऐसा हैरान करने वाला हादसा सामने आया जिसके विरोध में भारी तादाद में छात्राओं ने हास्टल वार्ड के खिलाफ जमकर प्रर्दशन किया। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसमें आरोपी वार्ड और सुरक्षा कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है।
मालूम हो कि भटिंडा की बकाल यूनिवर्सिटी के हास्टल के वाशरूम में सिनेट्री नैप्किन मिलने की वजह से वार्डन काफी नाराज थी। उसने पहले तो सभी छात्राओं से यह जानना चाहा कि किसने वाशरूम में नैप्किन डाला है। लेकिन किसी ने इस बारे में कुछ भी नहीं बताया। नाराज वार्डन ने सभी लड़कियों से कपड़े उतारने को कहा। कुछ ने इसका विरोध किया लेकिन वार्डन के आगे किसी की एक न चली और वार्डन के आदेश का पालन करना पड़ा। वार्डन कपड़े उतरवा कर यह चेक करना चाह रही थी कि जिसने सिनेट्री नैप्किन पहना होगा उसी ने वाशरूम में नैप्किन डाला होगा।
पंजाब में यह पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी फजिल्का जिले में एक सरकारी बालिका विद्यालय में वाशरूम में सेनेटरी नैप्किन मिला था। टीचर्स ने यह जानने के लिये कि कुछ छात्राओं के कपड़े उतरवाये कि उनमें से किसने वाशरूम में सिनेटरी पैड फेंका है। एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें छात्राएं रोती हुई शिकायत करती दिख रही थी कि तीन दिन पहले कुंडल गांव मे विद्यालय परिसर में निर्वस्त्र किया गया था।