पश्चिम बंगाल में कोरोना के 2436 नए मामले आए, 50 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या


कोलकाताः पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 2436  नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 50,000 से अधिक हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 51,757 है. विभाग की ओर से शाम में जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद खतरनाक वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 1225 हो गई.

कोलकाता में 19 मौतें

पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोलकाता में 19 लोगों की मौत हुई है. वहीं राज्य में इस अवधि में 2006 लोग स्वस्थ भी हो गए हैं. राज्य में 18846 मरीजों का इलाज चल रहा है. बुधवार से 14558 नमूनों की जांच हुई है.

इधर, उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना से 35 मौतें

इधर, उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 35 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही कोरोना के कारण मृतकों की संख्या 1298 पहुंच चुकी है. बतादें कि 24 घंटे में राज्य में 2529 नये मरीज भी पाये गये हैं. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 35 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1298 हो गयी है.

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 2529 नये मरीज मिले हैं. राज्य में अब तक कोविड-19 के कुल 35803 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि अभी 21003 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-

दलबदल जारी: शिवराज सरकार में मंत्री रहे कन्हैया अग्रवाल ने थामा ‘हाथ’, नारायण पटेल कांग्रेस छोड़ BJP में हुए शामिल

राजस्थान: सीएम गहलोत के करीबियों पर हुए IT के छापे में कई बड़े खुलासे, अब तक 12 करोड़ से अधिक कैश बरामद



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here