राजस्थान कांग्रेस में लग रहा है सबकुछ ठीक हो गया है। सचिन पायलट और अशोक गहलोत फिर से एक हो चुके हैं। हालांकि आज का दिन दिलचस्प रहने वाला है। आज से सदन के मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है। आज के सियासी घटनाक्रम पर सबकी नजर होगी। कांग्रेस सरकार ने आज से शुरू हो रहे सत्र में विश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है।
बसपा ने व्हिप जारी किया
इधर बहुजन समाज पार्टी ने अपने छह विधायकों को व्हिप जारी किया है और उनसे कहा गया है कि वे विश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस के खिलाफ वोटिंग करें। जारी व्हिप में यह भी कहा गया है कि अगर विधायक पार्टी के फैसले को नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। दूसरी तरफ बसपा के 6 विधायकों का कांग्रेस में विलय का मामला राजस्थान हाईकोर्ट में चल रहा है।
‘नो कॉन्फिडेंस मोशन’…गहलोत का ‘ट्रस्ट वोट’
बीजेपी में भी हलचल तेज
सूत्रों के हवाले से यह भी खबर हैं कि बीजेपी में फूट हो गई है और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत को भरोसा दिया है कि वह अपने 10 विधायकों के साथ उनकी हर तरह से मदद करेंगी। इस जानकारी की सच्चाई कितनी है इसके बारे में कहना मुश्किल होगा। हालांकि सच्चाई में दम है या नहीं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीजेपी ने पिछले दिनों अपने विधायकों को एकजुट और एकसाथ रखने के लिए जयपुर में कई चॉपर उतार दिए थे। लेकिन कुछ विधायकों ने कहीं भी जाने से मना कर दिया था।
राजस्थान: बीजेपी का अविश्वास प्रस्ताव गहलोत के लिए कितनी बड़ी टेंशन?
आज से पांचवां सत्र
राजस्थान विधानसभा का पांचवां सत्र आज से शुरू हो रहा है। 200 सदस्यों की विधानसभा में कांग्रेस के 107 विधायक हैं। वहीं 13 निर्दलीय, राष्ट्रीय लोक दल का एक, माकपा के दो, भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो, बीजेपी के 72 और उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीन विधायक हैं।