PC and KART
P chidambarm and Karti both are in trouble ED and CBI trying to frame charges in Aircell Maxis scamme

नयी दिल्ली। दो दिन पहले सीबीआई ने दिल्ली ​से पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को हिरासत में लिया था। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में उन्होंने पांच दिनों की रिमांड मांगी जो कि सीबीआई को मिल गयी है। सीबीआई और ईडी ने कार्ति और पी चिदंबरम को एक और मामले की तैयारी कर ली है। एयरसेल मैक्सिस केस में भी ऐक्स एफएम पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति को घेरने की तैयारी में जुट गयी है। 22 अगस्त तक इस मामले में दोनों की राहत खत्म हो चुकी है।
दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने दोनों बाप बेटे को 22 अगस्त तक राहत दी थी। दोनों की अग्रिम जमानत के लिये कोर्ट में सुनवायी हो रही है। इस मामले की सीबीआई और ईडी दोनों ही गहनता से जांच कर रही है। पिछली सुनवायी में एजेंसियों ने यह दलील दी थी कि साक्ष्यों से छेड़छाड़ की कोशिश की जा रही है। वहीं बचाव पक्ष के वकील ने इस बात को गलत ठहराया है। कपिल सिब्बल पी चिदंबरम का पक्षकार है। कोर्ट में सिब्बल ने यह कहा कि उनके क्लाइंट पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति को साजिशन फंसाया जा रहा है। एजेंसियों के पास इन दोनों की गिरफ्तारी के लिये कोई ठोस सबूत नहीं हैं। पिछली 18 जुलाई को सीबीआई ने दोनों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी लेकिन कोर्ट ने उस पर कोई संज्ञान नहीं लिया था।

आपको बता दे कि एयरसेल मैक्सिस मामला 2006 का है। सीबीआई इस मामले में जांच कर रही है कि एक विदेशी फर्म को कैसे पी चिदम्बरम ने एफआईपीबी का स्वीकृति दे दी जबकि स्वीकृति केवल सीसीईए (कैबिनेट कमिटी ओन इकनोमिक अफेयर्स) ही दे सकती थी। ईडी भी इसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रही है। चिदम्बरम से इस मामले में एजेंसी सवाल जवाब कर चुकी है, लेकिन अग्रिम जमानत का एजेंसी कोर्ट में विरोध कर रही है। 3,500 करोड़ की एयरसेल मैक्सिस डील में दोनों एजेंसी जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here