Pulwama: जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि कैसे सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मंसूबे में पानी फेरा। उन्होंने बताया कि आतंकियों की साजिश पुलवामा (Pulwama Terror Attack) जैसे हमले की थी जिसे समय रहते सुरक्षाबलों ने फेल कर दिया।
Edited By Shefali Srivastava | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
- श्रीनगर के पुलवामा में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की मदद से एक बड़ा आतंकी हमला होने से टल गया
- सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने आईईडी से लदी सैंट्रो कार को समय रहते ही ट्रैक कर सुरक्षित डिफ्यूज कर दिया
- जम्मू-कश्मीर पुलिस आईजी विजय कुमार ने बताया कि इस साजिश के पीछे जैश-ए-मोहम्मद का हाथ था
श्रीनगर
श्रीनगर के पुलवामा में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की मदद से एक बड़ा आतंकी हमला होने से टल गया। सुरक्षाबलों ने आईईडी से लदी सैंट्रो कार को समय रहते ही ट्रैक किया और उसे डिफ्यूज कर दिया। हालांकि कार ड्राइवर आतंकी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस आईजी विजय कुमार ने बताया कि इस साजिश के पीछे मुख्य रूप से जैश-ए-मोहम्मद का हाथ था जिसमें हिजबुल मुजाहिदीन भी उसे मदद कर रहा था। सुरक्षाबलों ने कैसे आतंकियों के मंसूबे पर पानी फेरा, इसके बारे में उन्होंने विस्तार से बताया-
आईजी विजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग में बताया, ‘हमें पिछले एक हफ्ते से इनपुट मिल रहे थे कि जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा और हिजबुल मिलकर आत्मघाती हमले की फिराक में हैं। इसमें ये कार बम का इस्तेमाल कर रहे हैं। कल दिन में हमारी जानकारी पुख्ता हो गई। इसके बाद शाम को पुलवामा पुलिस ने सीआरपीएफ, सेना ने कार को ट्रैक करके कई जगह नाका लगाया।’
“हमारे पास इनपुट्स थे कि जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी इस कार्रवाई को करने वाला था। और यह जंग-ए-बद्र के दिन ही करना था। लेकिन सेना ने निगरानी बढ़ा दी और बहुत सारी एहतियात बरती गई। सेना के ऑपरेशन के चलते वह नहीं कर पाया। सुबह से यह खबर आने लगी थी। आदिल डार जो हिजबुल मुजाहिदी का आतंकी है, जैश के साथ भी यह रहता है। जैश का फौजी भाई जो पाकिस्तानी कमांडर है, तीनों ने मिलकर इसको अंजाम दिया है।”-जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार
आईजी ने बताया, ‘नाका पार्टी ने वॉर्निंग फायर किया जिसके बाद आतंकियों ने गाड़ी घुमाकर भागने की कोशिश की। इसके बाद उन्हें दूसरी वार्निंग दी गई जिसमें आतंकी अंधेरे में चकमा देकर फरार हो गया और कार वहीं छूट गई। हमारी पार्टी ने दूर से देखा और सुबह होने का इंतजार किया। सुबह सेना के साथ बम डिफ्युजल की टीम वहां पहुंची और बम का पता लगाया। इसके बाद वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करके बम को सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज किया गया। इस तरह बहुत बड़ा हादसा होने से टाल दिया गया।’
आईजी ने यह भी बताया कि शुरुआती इनपुट थे कि कार में 25 किलो तक विस्फोटक हो सकता है लेकिन जिस हिसाब से विस्फोट होने के बाद मलबा काफी ऊपर उठा था जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि 40 और 45 किलो तक आईईडी होगा।
रेकमेंडेड खबरें
- Covid-19 Updates : वैज्ञानिकों का दावा, कोविड-19 को खत्म करन..
- हिंदी, पंजाबी, रिमिक्स, फ्री में सुनें हिट गाने
- कश्मीर पर इमरान की हताशा, पाकिस्तान आर्मी की नापाक साजिश, आत..
- इंस्पेक्टर हाथी राम के साथ लगाएं सच का पता
- पढ़ें, बर्बादी की कहानी लिख रहे ‘पाकिस्तानी टिड्डी’
- बंद होने वाला है MCU का नोएडा कैंपस? स्टूडेंट्स बोले- मदद कर..
- अब रोम में ही होगी रोम डायमंड लीग, स्टेडियम डि मरामी में दिख..
- बागी प्रेमचंद गुड्डू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बीजेपी ने दिखाय..
- वीडियो: भोजपुरी सिंगर वर्षा का अलग अंदाज, सड़क पर गाने गाकर ..
- खुशखबरी! बिहार से कोटा काम पर लौटे मजदूर, अब पटरी पर आएगा का..
- Matric Result 2020 Bihar: बिहार मैट्रिक रिजल्ट: नंबर से नहीं..
- शाओमी यूजर्स को मिला नया फंक्शन, अब मनचाहे शेप में लें स्क्र..
- Bihar Matric Result 2020 Scrutiny: मैट्रिक रिजल्ट की रीचेकिं..
- Sarkari Naukri 2020: रेलवे में कई पदों पर वैकेंसी, सिर्फ इंट..
- Ola Electric अगले साल भारत में लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक टू-वील..