मंगलवार की देर रात सीएसटी स्टेशन के पास कामगारों की बड़ी भीड़ ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंची थी. पुलिस इस भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए वहां पर मौजूद थी जिस दौरान वहां विधायक अबू आजमी और इस्पेक्टर शालिनी शर्मा के बीच कहासुनी शुरू हो गई.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी विधायक अबू आजमी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया ने मुंबई के नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 144 और 188 के तहत शिकायत दर्ज कराई है. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी पर आरोप लगा है कि मंगलवार रात अबू आजमी ने नागपाडा पुलिस स्टेशन की सीनियर इंस्पेक्टर शालिनी शर्मा के संग बदतमीजी की है. इसी मामले में सोमैया ने शिकायत दर्ज की है पुलिस से कार्यवाही की मांग भी की है.

मंगलवार की देर रात सीएसटी स्टेशन के पास कामगारों की बड़ी भीड़ ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंची थी. पुलिस इस भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए वहां पर मौजूद थी जिस दौरान वहां विधायक अबू आजमी और इस्पेक्टर शालिनी शर्मा के बीच कहासुनी शुरू हो गई. इस कहासुनी के बीच का एक वीडियो वायरल है. कहासुनी के बाद थाने के पास है अबु आज़मी अपने समर्थकों के साथ पुलिस के विरोध में बैठ गए. वहां पुलिस के खिलाफ नारेबाजी होने लगी और अबू आजमी ने भाषण दिया जिसका एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में अबू आजमी कहते दिख रहे हैं पुलिस के अधिकारी कह रही हैं मैं आपसे बात नहीं करूंगी जबकि उनके बाप के बाप के बाप को भी बात करनी पड़ेगी.

गौरतलब है कि यह सब कुछ 2 दिन पहले हुआ था जब लॉकडाउन के दौरान नागपाड़ा पुलिस स्टेशन के बाहर धरने पर अबु असीम आजमी बैठ गए थे.अबू आसिम आजमी का आरोप है की प्रवासी मजदूरों को उनको गांव भेजने में हो रही दिक्कत के चलते उन्होंने नागपाड़ा की पुलिस अधिकारी शालिनी शर्मा से मुलाकात की. विधायक का कहना है मजदूरों को श्रमिक ट्रेन के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया जाता है और 4 घंटा धूप में खड़ा रखके वापस भेज दिया जाता है. जब विधायक ने पुलिस से प्रवासी मजदूरों की बदइंतजामी पर सवाल पूछा तो पुलिस अधिकारी ने विधायक से बदसलूकी की. इसी बात से नाराज विधायक अबू आसिम आजमी अपने सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस स्टेशन के बाहर धरने पर बैठ गए और और महिला पुलिस अधिकारी को सस्पेंड करने की मांग करने लगे.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here