पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सेहत में सुधार, कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट भी नेगेटिव

सूत्रों के मुताबिक मनमोहन सिंह की तबियत पहले से ठीक है और एम्स के हृदय विभाग में डॉक्टरों की टीम उनका ख्याल रख रही है. 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रह चुके डॉक्टर मनमोहन सिंह वर्तमान में राज्य सभा सांसद हैं.


नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) से निकाल कर एक प्राइवेड वार्ड में ले जाया गया है, जबकि कोविड-19 की उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उनकी हालत में सुधार हो रहा है. कांग्रेस के लिए यह एक राहत देने वाली खबर हो सकती है.मनमोहन सिंह को रविवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. सूत्रों ने कहा कि उन्होंने सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी.

सिंह को रविवार रात 8.45 बजे एम्स ले जाया गया था. उनकी कई जांच की गई. इस बात की भी जांच की गई कि कहीं वह कोरोना वायरस से संक्रमित तो नहीं हैं. लेकिन उनकी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वह नीतीश नायक की निगरानी में हैं.

2009 में सिंह की एम्स में एक सफल कोरोनरी बायपास सर्जरी हुई थी. यह एक जटिल ऑपरेशन था, जिसमें लगभग 14 घंटे लगे थे.

कोरोना वायरस से लड़ाई में नई रणनीति, अब जिला स्तर पर रखी जाएगी इंफेक्शन पर नजर

दूसरे टेस्ट में कोरोना वायरस नेगेटिव पाए गए एयर इंडिया के पांच पायलट, टेस्टिंग किट पर उठे सवाल

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here