सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोग एक स्विमिंग पूल के आर-पार क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। क्रिकेट शाउट्स नाम के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में गेंदबाज पूल के पानी पर से गेंद बाउंस कराता है और गेंद बाउंस लेकर बल्लेबाज के मुंह पर जा लगती है। इस वीडियो को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने भी शेयर किया है।
आर्चर ने भी इस वीडियो को एक ईमोजी के साथ रीट्वीट किया। आर्चर ने सोचते हुए चेहरे के ईमोजी के साथ यह वीडियो रीट्वीट किया है। वीडियो में बल्लेबाज अचानक तेजी से आई गेंद को रोकने का प्रयास करता है लेकिन गेंद उसके चेहरे पर लग जाती है। यह देखने के गेंदबाज लगातार हंसता रहता है। इस वीडियो पर लोगों ने मजाकिया कमेंट्स किए हैं।
— Jofra Archer (@JofraArcher) May 24, 2020
इस वीडियो पर कई तरह के मजाकिया कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि पिच का मोइस्चर लेवल कितना था? काफी हरी लग रही है। एक अन्य ने लिखा कि यह अच्छी चीज है। मुझे गेंदबाज की माफी पसंद आई।
What’s the moisture level of that pitch? Looks a bit green?
— autothrottle ✈️ ?? ?? (@autothrottle) May 24, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण क्रिकेट गतिविधियां ठप पड़ी हैं। इसकी वजह से ओलंपिक और आईपीएल जैसे टूर्नामेंट स्थगित किए जा चुके हैं। इसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। अगर टी20 विश्व कप को स्थगित किया जाता है तो आईपीएल के होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाएगी।
मिस्बाह उल हक ने बताया, क्यों T20 वर्ल्ड कप को टालने का फैसला जल्दबाजी में नहीं लेना चाहिए