नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 39वां इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन 14 नवंबर से किया जा रहा है। बाजार मेला 27 नवंबर तक चलेगा। मेला आयोजकों की मानें तो यहा प्रतिदिन 20 से 25 हजार लोगों के आने की संभावना है। ट्रेड फेयर के कारण मथुरा रोड, भैरव घाट रोड और पुराना किला रोड पर जारी यातायात होने की आशंका है। इस बार टेड फेयर की टिकटों की बिक्री विंडो से नहीं की जायेगी। टिकटों की बिक्री आन लाइन की जायेगी।
दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल के अनुसार आम लोगों के लिये ट्रेड फेयर 18 नवंबर से खोला जायेगा। इस बार ट्रेड फेयर में जाने के लिये दो से 9 नंबर गेट से प्रवेश नहीं होगा। बाजार मेले में प्रवेश केवल 10 और 11 नंबर गेट से होगा। मेले में प्रवेश के लिये शाम पांच बजे तक ही एन्ट्री दी जायेगी।