प्रियंका गांधी ने यूपी में महिला सुरक्षा का उठाया मुद्दा, राज्यपाल से संज्ञान लेने का किया आग्रह


नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा की स्थिति को लेकर बुधवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आग्रह किया कि वो इस पर संज्ञान लें.

प्रियंका गांधी ने ने लखीमपुर में एक लड़की के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने की घटना का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि, ”महामहिम राज्यपाल महोदया, उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा के हालात बहुत खराब हो चुके हैं. लखीमपुर की एक लड़की ऑनलाइन फॉर्म भरने जा रही थी. उसकी बलात्कार कर नृशंस तरीके से हत्या हो गई.”

कांग्रेस महासचिव ने दावा किया कि प्रदेश में ऐसी घटनाएं रोज हो रही हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आग्रह करते हुए लिखा कि, ”आशा है आप इसकी गंभीरता समझेंगी और संज्ञान में लेंगी.”

यह भी पढ़ें:

यूपी में लगातार बढ़ रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण, सामने आए 5124 नए केस, जानें- मौत का आंकड़ा

कानून-व्यवस्था पर बसपा सुप्रीमो मायावती बोलीं, उत्तर प्रदेश में नहीं थम रहे अपराध





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here