फिल्म ‘खून भरी मांग’ ने पूरे किए 32 साल पूरे, कबीर बेदी ने किया फिल्म को लेकर ये खुलासा


फिल्म ‘खून भरी मांग’ को 80 के दशक का कोई भी किशोर शायद ही भुला पाया होगा. इस फिल्म की रिलीज को तीन दशक पूरे हो गए हैं. फिल्म के दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी ने इस मौके पर कहा कि ये उनकी सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट फिल्म है. साल 1988 में रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म ‘खून भरी मांग’ को रिलीज हुए आज 32 साल हो गए हैं. फिल्म ‘खून भरी मांग’ में रेखा, कबीर बेदी, सोनू वालिया, शत्रुघ्न सिन्हा लीड रोल में थे.

प्यार और विश्वासघात की कहानी पर आधारित ये फिल्म जबर्दस्त हिट हुई थी. रेखा और कबीर बेदी की प्यार भरी शादी और फिर कबीर का विश्वासघात, जब वो रेखा के किरदार को नाव से नीचे मगरमच्छों द्वारा खाए जाने के लिए फेंक देता है. कबीर ने राकेश रोशन द्वारा निर्देशित ‘खून भरी मांग’ फिल्म में कबीर और रेखा ने साथ में काम किया था.

एक्टर कबीर बेदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म से जुड़ा एक किस्सा बताया कि, फिल्म ‘खून भरी मांग’ को 80 के दशक का कोई भी इंसान शायद ही भुला पाया होगा. फिल्म की रिलीज को तीन दशक पूरे हो गए. ये उनकी सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट फिल्म है. प्यार और विश्वासघात की कहानी पर आधारित ये फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी. बेदी ने कहा, ‘जब मैं हवाई में टॉम सेलेक के साथ ‘मैग्नम पी.आई.’ की शूटिंग कर रहा था, तब राकेश ने फिल्म को लेकर मुझे कॉल किया था.

आगे कहा कि, ‘मैं ही क्यों? मैंने पूछा, क्या बॉलीवुड हड़ताल पर है? उन्होंने कहा, हीरो खलनायक बन जाता है, यह बात कोई भी अभिनेता स्वीकार नहीं करेगा. मेरी सबसे बड़ी हिट.’ ‘खून भरी मांग’ ऑस्ट्रलियाई मिनी सीरीज ‘रिटर्न टू ऐडन’ का रीमेक है.





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here