फ्रांस को बड़ी कामयाबी, माली में नॉर्थ अफ्रीका का अलकायदा चीफ अब्देलमालेक ड्रॉकडेल ढेर


Edited By Ram Shankar | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

फाइल फोटो: अब्देलमालेक (AFP)
हाइलाइट्स

  • फ्रांस ने कहा है कि माली में नॉर्थ अफ्रीका के अलकायदा चीफ अब्देलमालेक ड्रॉकडेल को मार गिराया गया
  • फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने कहा कि इस दौरान इस्लामिक स्टेट ग्रुप के सीनियर कमांडर भी अरेस्ट
  • यह आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता, हमारे सैनिक आतंकियों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखेंगे

पेरिस

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस को बड़ी कामयाबी मिली है। फ्रांस ने कहा है कि माली में नॉर्थ अफ्रीका के अलकायदा चीफ अब्देलमालेक ड्रॉकडेल को मार गिराया गया है।

फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने कहा कि माली में इस ऑपरेशन के दौरान इस्लामिक स्टेट ग्रुप के एक सीनियर कमांडर को दबोच लिया गया। यह आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता है और हमारे सैनिक इन आतंकियों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखेंगे। साल 2013 से ही माली में हजारों फ्रांसीसी सैनिक तैनात हैं। ये सैनिक इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं।

कौन था अब्देलमालेक?

अलकायदा इस्लामिक मगरेब के हेड अब्देलमालेक नॉर्थ अमेरिका में अलकायदा के सभी ऑपरेशंस को संचालित करता था। साथ ही अलकायदा के जमात नुसरत अल-इस्लाम वल मुस्लिमिम की भी अगुवाई करता था। उसने अफगानिस्तान में भी लड़ाई लड़ी थी।

साल 2012 में अल्जीरिया की अदालत ने उसे मौत की सजा सुनाई थी। उसकी कई आतंकी हमले और बम धमाके में तलाश थी। अल्जीरिया में अप्रैल, 2007 में हुई बम धमाके में 22 लोग मारे गए थे और कथित रूप से उसी ने इस धमाके की साजिश रची थी। आतंकियों के खिलाफ जंग में अब्देलमालेक की बहुत दिनों से तलाश थी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here