Edited By Nilesh Mishra | एएनआई | Updated:
- देशभर में हवाई उड़ानें शुरू होने के साथ महाराष्ट्र सरकार ने भी जारी किए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर
- नियमों के मुताबिक, घरेलू उड़ानों से महाराष्ट्र आने वालों को 14 दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा
- सिर्फ एक ही हफ्ते के लिए महाराष्ट्र आ रहे लोगों को क्वारंटीन में रहने की जरूरत नहीं होगी
मुंबई
महाराष्ट्र सरकार ने घरेलू उड़ानों के संबंध में स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, घरेलू हवाई यात्रा से महाराष्ट्र पहुंचने वाले हर शख्स के हाथ पर ठप्पा लगाया जाएगा। साथ ही हर यात्री को 14 दिन के आइसोलेशन में भी रहना होगा। हालांकि, कम समय के लिए राज्य में आने वाले लोगों को इसमें रियायत दी जा सकती है लेकिन उन्हें इसके लिए अपनी यात्री की डीटेल्स देनी होंगी।
महाराष्ट्र के राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी नियमावली में आने वाले लोगों के लिए शर्तें तय की गई हैं। जिसके तहत कहा गया है कि सभी यात्रियों को अपने फोन में ‘आरोग्य सेतु’ ऐप रखना होगा और ऐप के तहत जरूरी हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। साथ ही एयरपोर्ट पर सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। संक्रमित पाए जाने या लक्षण पाए जाने पर तुरंत आइसोलेशन या अस्पताल में भेजा जा सकता है।
नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि हर एयरपोर्ट पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के लिए पर्याप्त संख्या में मेडिकल टीम मौजूद रहे और कहीं पर भी भीड़भाड़ वाली स्थिति ना होने पाए। एयरपोर्ट का लगातार सेनेटाइजेशन किया जाए और एयरपोर्ट संचालक सोशल डिस्टेंसिंग और व्यवस्था का पालन करवाएं। स्क्रीनिंग का इंतजार कर रहे लोगों के लिए भी एयरपोर्ट पर वेटिंग एरिया हो, जहां लोग बैठ सकें।
पहले ही दिन 39 हजार ने भरी उड़ान
करीब दो महीने के बाद सोमवार को फिर हवाई सेवाएं शुरू हुईं, जो लॉकडाउन की वजह से 24 मार्च से ही बंद पड़ी थीं। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट कर के इस बात की जानकारी दी कि सोमवार को कितनी फ्लाइट उड़ीं और उसमें कितने यात्रियों ने सफर किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा- कल तक कोई भी फ्लाइट नहीं उड़ रही थी और 532 फ्लाइट उड़ीं, जिनमें 39,231 यात्रियों ने आज सफर किया। भारत के आसमान में काम शुरू हो गया है। आगे उन्होंने लिखा कि आंध्र प्रदेश कल से और पश्चिम बंगाल 28 मई से हवाई सेवा शुरू करेगा, जिसके बाद ये आंकड़ा और बढ़ेगा।