मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवाती तूफान के विकसित होने की वजह से 15 मई को दक्षिण और बंगाल की केंद्रीय खाड़ी और अंडमान सागर के आसपास प्रतिकूल मौसम रहेगा.
नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज जानकारी दी है कि दक्षिण-पूर्वी बंगाल खाड़ी के ऊपर और दक्षिण अंडमान सागर के पास एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिससे 16 मई की शाम को एक चक्रवाती तूफान के आने की संभावना है.
इस कम दबाव के क्षेत्र का नाम अम्फान (Amphan) रखा गया है. अगर ये चक्रवाती तूफान के तौर पर विकसित होता है तो ये पहले 17 मई तक उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा फिर इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवाती तूफान के विकसित होने की वजह से 15 मई को दक्षिण और बंगाल की केंद्रीय खाड़ी और अंडमान सागर के आसपास प्रतिकूल मौसम रहेगा.
ॉमौसम विभाग ने जानकारी दी है कि इस स्थिति की वजह से 15 और 16 मई को अंडमान और निकोबार आइलैंड के कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. इन दो दिनों के दौरान अंडमान आइलैंड में कई जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है.
इसके साथ ही मौसम विभाग ने तेज़ हवाएं चलने की भी चेतावनी दी है. विभाग ने बताया है कि 15 मई को दक्षिण और बंगाल की केंद्रीय खाड़ी के आस पास हवाओं की रफ्तार 45-55 किलोमीटर प्रतिघंटा की हो सकती है, जो कि बढ़कर 65 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है. जबकि 16 में को हवा की रफ्तार 55-65 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है जो कि बढ़कर 75 किलोमीटर प्रतिघंटा तक जा सकती है.