बंगाल में अम्फान से तबाही का जायजा लेने निकले पीएम मोदी


नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

केंद्र और बंगाल के बीच तनातनी के बीच पीएम मोदी और ममता बनर्जी कोलकाता सहित उत्तर और दक्षिण परगना के प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। पीएम मोदी दिल्ली से बंगाल के लिए रवाना हो चुके हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान के चलते अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले कोलकाता में 19 लोगों की मौत हुई है।

सुबह पौने 11 बजे बंगाल पहुंचेंगे पीएम

NBT

पीएम मोदी आज सुबह पौने 11 बजे दमदम हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद वह 10-50 बजे बशीरघाट जाएंगे। पीएम मोदी 11-20 बजे ममता बनर्जी के साथ प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वे के लिए निकलेंगे।

83 दिन बाद दिल्ली से बाहर होंगे पीएम

NBT

कोरोना संकट के कारण देश में लॉकडाउन जारी है। पीएम मोदी 83 दिन बाद राजधानी दिल्ली से बाहर निकले हैं।

सर्वे के बाद पीएम ममता संग करेंगे समीक्षा बैठक

NBT

सर्वे के बाद पीएम सीएम ममता के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 1.30 बजे ओडिशा के लिए रवाना हो जाएंगे।

बंगाल में अम्फान ने मचाया है कहर

NBT

अम्फान चक्रवाती तूफान ने बंगाल में काफी नुकसान किया है। राजधानी कोलकाता समेत कई जिलों में तूफान के कारण जानमाल को काफी नुकसान हुआ है।

पाइए भारत समाचार (India News), सबसे पहले नवभारत टाइम्स पर। नवभारत टाइम्स से हिंदी समाचार (Hindi News) अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App और रहें हर खबर से अपडेट।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here