Home Breaking News बकरी चुराने के शक में 50 वर्षीय शख्स की पीट-पीटकर हत्या, 2 अरेस्ट

बकरी चुराने के शक में 50 वर्षीय शख्स की पीट-पीटकर हत्या, 2 अरेस्ट

0
बकरी चुराने के शक में 50 वर्षीय शख्स की पीट-पीटकर हत्या, 2 अरेस्ट

[ad_1]

man lynched suspicion of stealing goat: ओडिशा के मयूरभंज जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बकरी चुराने के शक में 50 वर्षीय बुजुर्ग की पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में दो लोगों को अरेस्ट किया गया है।

Edited By Ram Shankar | पीटीआई | Updated:

सांकेतिक तस्वीरसांकेतिक तस्वीर
हाइलाइट्स

  • ओडिशा के मयूरभंज जिले में बकरी चुराने के संदेह में 50 वर्षीय बुजुर्ग की पीटकर हत्या
  • पुलिस ने कहा कि रबी कालंदी को गांव के कुछ लोगों ने डंडों से पीटा, मौके पर ही मौत
  • इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस की जांच अभी चल रही है

बारीपदा

ओडिशा के मयूरभंज जिले में शुक्रवार को बकरी चुराने के संदेह में 50 वर्षीय रबी कालंदी की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने कहा कि रबी कालंदी को उनके गांव के कुछ लोगों ने डंडों से पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों का कहना था कि कालंदी ने गांव में ही बकरी चुराई थी। इसी वजह से गुस्साए गांववालों ने उसकी पिटाई कर दी। इस पिटाई में वह बुरी तरह जख्मी हो गया और मौके पर ही उसकी जान चली गई।

मर्डर का केस दर्ज

बारीपदा थाने के प्रभारी निरीक्षक बी. के. सेनापति ने कहा कि छंछा गांव के ग्रामीणों ने बकरी चुराने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई की। इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है।

चोरी से केले खाने की सजा मॉब लिंचिंग! वो तो पुलिस पहुंच गई वरना...चोरी से केले खाने की सजा मॉब लिंचिंग! वो तो पुलिस पहुंच गई वरना…वैशाली। वैशाली में बुधवार की देर रात दो नाबालिग लड़के मॉब लिन्चिंग का शिकार होते-होते बच गए। घटना पटेढ़ी बेलसर थाना के अफजलपुर गांव की है। यहां के कुछ ग्रामीणों के मुताबिक देर रात स्थानीय निवासी विपिन पटेल के खेत में केला चोरी किए जाने की खबर मिली। इसके बाद गांवलाले इकट्ठे हो गए और मुजफ्फरपुर के दो लड़कों को पकड़ लिया। फिर भीड़ ने कानून को अपने हाथ में लेते हुए दोनों नाबालिगों को बिजली के खंभे से बांधकर पीटना शुरू कर दिया। लेकिन इसी बीच किसी ने पुलिस को खबर दे दी। घंटो पिटाई का शिकार हुए नाबालिगों को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बचाया। स्थानीय थाने के मुताबिक पकड़े गए दोनों नाबालिगों का कोई अपराधिक रिकॉर्ड तक नहीं है। ये तो बेचारे खेत में पके केले खाने के लालच में घुसे थे। लेकिन आए दिन इलाके में चोरी की घटनाओं से आजिज गांववालों ने इन्हें फसल चोर समझ लिया।
Web Title 50 years old man lynched suspicion of stealing goat in odisha(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here