बक्सर सदर से कांग्रेस विधायक संजय कुमार तिवारी की कार में मिली शराब, केस दर्ज


Edited By Himanshu Tiwari | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

कांग्रेस विधायक की कार में मिली शराब
हाइलाइट्स

  • बिहार में बक्सर सदर से कांग्रेस के विधायक हैं संजय कुमार तिवारी, कार में मिली शराब
  • संजय कुमार तिवारी की गाड़ी में शराब की बोतलें मिलने के बाद हड़कंप, पुलिस ने दर्ज किया केस
  • शराब मिलने के बाद बिहार पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, विधायक ने दी सफाई

पटना

बिहार में शराब (Liquor Ban in Bihar) पर पूर्ण प्रतिबंध है। इसके बावजूद यहां जब शराब पकड़े जाने के ढेरों मामले सामने आते हैं। बुधवार को बिहार पुलिस ने बक्सर सदर से कांग्रेस विधायक (Congress MLA) संजय कुमार तिवारी की गाड़ी से शराब की बोतलें बरामद की हैं। इस मामले के बाद संजय ने कहा कि मेरी गाड़ी का इस्तेमाल राशन वितरण में होता था। बुधवार को गाड़ी राशन बांटने जगदीशपुर गई थी। मैं इस बात से हैरान हूं कि कैसे मेरी गाड़ी सिमरी पहुंच गई। मैं उन कर्मचारियों से बातचीत करूंगा जो लोग राशन का वितरण करने गए थे।

बक्सर एसपी उपेंद्र नाथ शर्मा ने कहा, ‘हमने कार में सवार चार लोगों को रोका। जब वाहन ऐप के जरिए कार का पता लगाया गया तो इस बात की जानकारी सामने आई कि यह गाड़ी विधायक जी की है। हम इन चार लोगों के साथ-साथ गाड़ी मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर रहे हैं।’

पढ़ें: देश में Covid के 78000 केस, 5 राज्यों का हाल


NBT

मामले की छानबीन में जुट गई है पुलिस

छानबीन में जुटी पुलिस

कांग्रेस विधायक की गाड़ी में शराब की बोतलें मिलने के बाद प्रशासनिक अमले के भी होश फाख्ता हो गए हैं। इसके साथ ही बिहार पुलिस इस बात की भी छानबीन में जुट गई है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और कहां ले जाई जा रही थी।

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here