बच्चों के साथ कार धोते हुए काम्या का वीडियो हो रहा था वायरल, ट्रोल्स को इस अंदाज में दिया करारा जवाब

एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने सोशल मीडिया पर पानी बर्बाद करने को लेकर ट्रोल हो गईं. कई लोगों ने उन्हें गैर-जिम्मेदार बताया, तो किसी ने उन्हें नसीहत दे दी. इस पर उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जबाव दिया है. यहां पढ़िए उन्होंने क्या कहा-

बिग बॉस 7 फेम काम्या पंजाबी अपनी मैरिज लाइफ को काफी एन्जॉय कर रही हैं. इस साल फरवरी में उन्हें अपने बॉयफ्रेंड शलभ दांग ने शादी की. हालांकि जब कोरोना वायरस की महामारी के चलते देशव्यापी लॉकाडउन चल रहा है, तब काम्या ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिता रही हैं.

इसकी खुशियां वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. लेकिन ऐसा करना उन्हें भारी पड़ गया. हाल ही में उन्होंने परिवार के साथ मस्ती करने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल होना पड़ा.

इस वीडियो में, काम्या के पति और दो बच्चे पार्किंग एरिया में पानी से खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें शलभ और दोनों बच्चे पानी को एक-दूसरे पर फेंक रहे हैं. यह उस वक्त हुआ जब शलभ अपनी कार धो रहे थे. शलभ बच्चों पर एक छोटे में रखा पानी डाल रहे हैं और बच्चे नाच रहे हैं. काम्या इस पल को अपने कैमरे में कैद करती हैं और सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंनेलिखा,’लॉकडाउन में बच्चों को अगर रखना है बिजी और एंटरटेन, उनसे अपनी गाड़ी धुलवा लो. शलभ भी क्यों बाकी रह जाए, वैसे यहां गाड़ी से ज्यादा बच्चे धुल रहे हैं.’

यहां देखिए काम्या पंजाबी का वीडियो-

 

इसके बाद काम्या पंजाब ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. पानी को बर्बाद करने को लेकर ट्रोलर्स ने उनकी क्लास लगा दी. कई लोगों ने कहा कि जब दुनिया जल संकट जैसी गंभरी समस्या से जूझ रहा है, तब इस तरह से पानी की बर्बादी नहीं करनी चाहिए. कई लोगों ने उन्हें पानी बचाने की नसीहत भी दी. वही कुछ ने उन्हें गैर-जिम्मेदार बोला और कहा कि वह खुद तो गलत काम कर रही हैं और बच्चों को भी यही सिखा रही हैं. हालांकि काम्या ने ट्रोलर्स को उनकी भाषा में करारा जबाव दिया.

ट्रोलर्स को दिया ये जबाव

काम्या ने कहा, ‘भाइयों और बहनों, बाल्टी पानी में 2 बच्चे और एक गाड़ी ने नहा लिया, ‘अब करो हिसाब यह नुकसान हुआ या बचत हुई? हिसाब आए ना आए एक काम जरूर कर लेना, घर पर बैठना और देश को बचाना! नमस्ते!’

सिंगल मदर से लेकर वर्किंग मदर तक एक्ट्रेस पूजा बेदी ने शेयर किया अपना स्ट्रगल, कहा- आसान नहीं था

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here