बजाज ऑटो ने देश के कई हिस्सों में फिर शुरू किए डीलर स्टोर, सर्विस सेंटर


नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) बजाज ऑटो ने देश के कई हिस्सों में अपने डीलर स्टोर और सर्विस सेंटर दोबारा खोलने शुरू कर दिए हैं। लॉकडाउन (बंद) के 17 मई तक के तीसरे चरण में सरकार द्वारा उद्योगों को दी गयी सशर्त छूट के तहत कंपनी ने यह कदम उठाया है। बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि स्थानीय निकायों से अनुमति लेने के बाद उसने 4 मई से ही अपने डीलर स्टोर दोबारा खोलने शुरू कर दिए हैं। सभी स्टोर पर कर्मचारियों और ग्राहकों की सुरक्षा के लिए साफ-सफाई और सामुदायिक दूरी नियमों का पालन किया जा रहा है।

डिसक्लेमर: यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।

भाषा | Updated:

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) बजाज ऑटो ने देश के कई हिस्सों में अपने डीलर स्टोर और सर्विस सेंटर दोबारा खोलने शुरू कर दिए हैं। लॉकडाउन (बंद) के 17 मई तक के तीसरे चरण में सरकार द्वारा उद्योगों को दी गयी सशर्त छूट के तहत कंपनी ने यह कदम उठाया है। बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि स्थानीय निकायों से अनुमति लेने के बाद उसने 4 मई से ही अपने डीलर स्टोर दोबारा खोलने शुरू कर दिए हैं। सभी स्टोर पर कर्मचारियों और ग्राहकों की सुरक्षा के लिए साफ-सफाई और सामुदायिक दूरी नियमों का पालन किया जा रहा है। इस बारे में कंपनी के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद देश इसी के साथ नयी सामान्य परिस्थितियों के लिए तैयार हो रहा है। डीलरशिप और सर्विस सेंटर को खोलना इस नयी शुरुआत की दिशा में बढ़ा एक कदम है।

Web Title bajaj auto resumes dealer store service center in many parts of the country(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here