आखिरकार लंबे अटकलों के बाद अमेजन ने भारतीय फूड बाजार में दस्तक दे दी है.

हालांकि उसने अभी अपनी सेवा की शुरुआत दक्षिण भारत के बेंगलुरू से शुरू की है.

अफवाहों और अटकलों के बाद आखिरकार अमेजन ने भारतीय फूड बाजार में दस्तक दे दी है. अमेजन फूड के नाम से उसने भारतीय ग्राहकों के लिए डिलिवरी सेवा की शुरुआत की है. माना जा रहा है कि उसकी टक्कर ऑनलाइन फूड डिलिवरी करनेवाली दो दिग्गज कंपनियों से होगा.

वर्तमान में अमेजन ने अपनी सेवा दक्षिण भारत के बेंगलुरू शहर से शुरू की है. ई कॉमर्स कंपनी कंपनी का फूड डिलिवरी सेवा को पिछले साल लांच करने का इरादा किया था. मगर कुछ कारणों से ऐसा संभव नहीं हो सका. उसने बयान जारी कर कहा कि ग्राहकों की मांग पर फूड डिलिवरी सेवा शुरू की गई है. ग्राहकों का कहना था कि अभी तो अन्य सामानों की खरीदारी के लिए उनकी पसंद अमेजन है मगर अब उससे घर बैठे तैयार फूड डिलिवरी की भी सेवा चाहते हैं.

कंपनी ने बताया कि ग्राहक फूड का ऑर्डर देने के लिए अमेजन पर भरोसा जताते थे. आज के वर्तमान दौर को देखते हुए घरों तक तैयार खाना पहुंचाना वक्त की जरूरत है. कंपनी का कहना है कि उसे स्थानीय कारोबार की जरूरत की समझ है. इसलिए ऑनलाइन फूड ऑर्डर के लिए बेंगलुरू में सेवा की शुरुआत की जा रही है. अमेजन फूड से ग्राहकों को स्थानीय रेस्टोरेंट और क्लाउड किचन से बना खाना मुहैया होगा.

कंपनी ने हालांकि ये नहीं बताया कि आगे उसकी सेवा किस शहर में देने और कब शुरू करने की है. जानकारों का कहना है कि अमेजन को स्विगी और जोमैटो से कड़ा मुकाबला करना होगा. दोनों कंपनियां भारत में पहले से ही पांव जमाए हुए हैं. पिछले साल जोमैटो ने उबर ईट का 200 मिलियन डॉलर में अधिग्रहण कर भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाई थी. हालांकि कोरोना वायरस के कारण ऑनलाइन फूड मुहैया करानेवाली कंपनियों को करारा झटका लगा है.

बताया जाता है कि जोमैटौ और स्विगी के ऑर्डर में प्रति दिन 3 मिलियन से 1 मिलियन के बीच गिरावट दर्ज की गई. आमदनी में बेतहाशा कमी होने पर जोमैटो को अपने कर्मचारियों की संख्या में 13 फीसद की कटौती करते हुए 520 लोगों की छंटनी करनी पड़ी थी. इसी तरह स्विगी को भी 11 सौ से ज्यादा अपने कर्मचारियों को हटाने का एलान करना पड़ा.

RBI रेट कट के बाद कितनी कम हो सकती है आपके होम-कार लोन की EMI, यहां लें जानकारी

RBI ने घटाया रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेटः क्या है ये और कैसे घटेगी आपकी EMI | जानें सभी सवालों के जवाब



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here