नयी दिल्ली। विश्व जनसंख्या दिवस पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने यह कह कर सबको हैरान कर दिया कि देश में रहने वाले हर व्यक्ति के लिये यह कानून बने कि वो सिर्फ दो बच्चे पैदा करेगा अन्यथा उसका मताधिकार खत्म कर दिया जायेगा। यह सुन कर सपा सांसद आजम खां ने यह ट्वीट किया कि वोट करने का अधिकार क्यों खत्म कर रहे हैं सीधा फांसी पर चढ़ा दो ऐसे लोगों को जो दो बच्चे अधिक पैदा करें। न जिंदा रहेंगे और न ही बच्चे पैदा करेंगे। उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी लिखा कि पिछले पांच सालों में हालात अंग्रेजों के शासन से भी ज्यादा बद्तर हो गये हैं।
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हिन्दुस्तान 1947 की तरह सांस्कृतिक विभाजन की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हिन्दुस्तान में आबादी विस्फोट अर्थव्यवस्था,सामाजिक समरसता और संसाधन का संतुलन बिगड़ रहा है। सभी राजनीतिक दलों को आबादी नियंत्रण कानून के लिये आगे होगा। उनके बयान पर सपा सांसद आजम खां ने पलटवार करते हुए कहा कि दो अधिक बच्चे पैदा करने वाले पति पत्नी को फांसी पर लटका देना चाहिये। न जिंदा रहेंगे और आगे बच्चे कर पायेंगे। वोट का अधिकार खत्म कर देने से मसला हल न होगा। आजम खां ने आगे कहा कि देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। मोदी सरकार में देश के हालात अंग्रेजी शासन से भी बद्तर हैं।