नयी दिल्ली। बलात्कारी बाबा राम रहीम रेप और मर्डर के मामले में बंद हैं लेकिन उन्होंने पैरोल पर बाहर आने की अर्जी दी है। बाहर आने की जो वजह बतायी है वो काफी दिलचस्प है। बाबा ने कहा कि वो बाहर जा कर खेती करेगा। वैसे भी हरियाणा सरकार बाबा पर काफी मेहरबान दिख रही है। जेल अधीक्षक ने भी बाबा के पक्ष में रिपोर्ट देते हुए बताया है कि जेल में बाबा ने काफी अनुशासन का पालन किया है। इस पर कवि कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर पर पोस्ट डाला कि चुनाव आने वाले हैं बाबा पैरोल पर छूट कर खेती नहीं करेगा तो नेता फसल कैसे काटेंगे।
बता दें कि जिला प्रशासन को एक रिपार्ट रोहतक मंडल को सौंपने को कहा गया है। पत्र मिलने के बाद सिरसा पुलिस ने राजस्व विभाग से यह जानने के लिये संपर्क किया कि डेरा प्रमुख के पास कितनी जमीन है।
वहीं इस मामले मे प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने केएल पंवार ने दलील दी है कि सभी दोषियों को दो साल बाद पैरोल का हकदार माना जाता है। अगर किसी दोषी का जेल में चाल चलन अच्छा है तो जेल के प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर कमिश्नर अंतिम फैसला लेते हैं। 51 साल के राम रहीम बलात्कार के दो मामलों और पत्रकार की हत्या में दोषी ठहराये जाने के बाद रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। चार माह माद हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में चुनाव में फायदा लेने के लिये सत्ताधारी दल किसी की भी मदद लेने से नहीं चूकते हैं। वैसे भी राम रहीम और सत्ताधारी दल के काफी मधुर संबंध रहे हैं। बाबा पर कानूनी कार्रवाई करने में भी सरकार ने काफी हीला हवाली दिखाई थी बाद में कोर्ट के आदेश पर डेरे पर मजबूरी में कार्रवाई की थी।