बलिया में बदमाशों ने पत्रकार की गोली मारकर की हत्या, यूपी की कानून-व्यवस्था पर उठा सवाल


बलिया
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र में सोमवार को टीवी चैनल के पत्रकार रतन कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सोमवार देर शाम को घटित हुई इस घटना के बाद प्रशासनिक अमले में भी हड़कंप मच गया है। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। यह घटना फेफना गांव के प्रधान के घर के नजदीक हुई। वहीं, इस हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर फिर से सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

बलिया के एसपी देवेंद्रनाथ ने बताया, ‘झगड़े के दौरान पट्टीदारों ने पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।’ पत्रकार की हत्या से जिले में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि पत्रकारों के बीच रोष व्याप्त है। पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है।

‘पट्टीदारों से था विवाद’
पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है कि ग्राम प्रधान के घर के अंदर यह घटना हुई है। इसके तथ्यों और कारणों का पता किया जा रहा है। इनका पट्टीदारों से विवाद रहा है। माना जा रहा है कि इसी वजह से यह घटना घटित हुई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here