बहराइच के इस थाने में कहर बरपा रहा कोरोना, दो दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मी संक्रमित


बहराइच जिले में फखरपुर पुलिस थाने में पांच पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं. संक्रमितों में दो दारोगा और तीन सिपाही हैं.

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में फखरपुर पुलिस थाने में कोरोना कहर बनकर टूट रहा है. फखरपुर थाने में दो और पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब इस थाने में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. संक्रमितों में दो दारोगा और तीन सिपाही शामिल हैं. इन मामनों के बाद अब पूरे थाने की कोविड-19 जांच दोबारा होगी. पांचों संक्रमितों को एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

थाना प्रभारी प्रकाश त्रिपाठी ने बुधवार को बताया कि पूरे थाने का वृहद स्तर पर सैनीटाइजेशन कराया जा रहा है. थाने के 77 पुलिस कर्मियों की कोविड-19 जांच हुई थी जिनमें पांच को छोड़कर सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. अब इन निगेटिव रिपोर्टों वाले 72 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच दोबारा कराई जाएगी. पांच कोविड-19 संक्रमित पुलिसकर्मी जिन मोहल्लों में रह रहे हैं उन्हें हॉटस्पाट घोषित कर सील किया गया है.

बहराइच में 89 हुए कोरोना संक्रमित

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात दो व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 89 हो गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि इनमें से 62 मरीज स्वस्थ हो गए हैं जबकि 27 का इलाज किया जा रहा है.

गौरतलब है कि 15 मई को महाराष्ट्र से श्रमिकों को लेकर आ रहा पिकप वाहन मदन कोठी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दुर्घटना में एक श्रमिक की मौत हो गई थी जबकि 31 घायल हुए थे. मृतक सहित कुल आठ श्रमिकों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वही, घटनास्थल से इन्हें अस्पताल ले जाने वाले एक दारोगा व दो कांस्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गये थे.

ये भी पढ़ें:

फिरोजाबाद में कोरोना का कहर, चार दिन से अस्पताल में भर्ती BJP महिला पार्षद का निधन



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here