बहुत कारगर हैं फेंगशुई के ये उपाय, घर में रखें ये चीजें, मिलेगा किस्मत का साथ


आप अगर घर में सुख समृद्धि लाने के सभी उपाय कर चुके हैं और आपको मनचाहा फल नहीं प्राप्त हुआ है तो आप चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई के उपाय आजमा सकते हैं.

फेंगशुई दो शब्दों से मिलकर बना है. फेंग यानि वायु और शुई यानि जल. फेंगशुई शास्त्र जल व वायु पर आधारित है. घर पर सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए बाजार में इस समय कई तरह के फेंगशुई की वस्तुएं मिलती हैं जिसको घर पर लाने से शुभ फल की प्राप्ति होता है.

  • नौकरी और व्यापार में तरक्की के लिए घर में घोड़े की मूर्ति को घर रख सकते हैं. फेंगशुई के अनुसार घोड़े को तरक्की और सुख-समृद्धि का रूप माना जाता है.
  • आप घर पर लाफिंग बुद्धा रख सकते हैं, इससे जीवन में समृद्धि और परेशानी दूर भागती है.
  • घर पर धातु का कछुआ रखने से तमाम तरह की बीमारियों और छिपे हुए दुश्मनों पर जीत मिलती है.  यह वास्तुदोष भी दूर करता है.
  • धातु से निर्मित कछुआ लेकर उसे पानी भरे जार में उत्तर दिशा में रख दें. इससे आपके धन में वृद्धि होगी.
  • घर पर चीनी ड्रैगन की मूर्ति को रखना भी बहुत शुभ माना जाता है. बाहर से कभी भी नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश घर में नही हो पाता.
  • आप अपने घर में मुख्य द्वार या खिड़की के पास घंटी को टांग दें. घर पर लटकती हुई घंटी का फेंगशुई में विशेष महत्व है. इसकी आवाज से घर का माहौल हमेशा सकारात्मक बना रहता है.
  • फेंगशुई के मुताबिक घर में रखा बांस का पौधा विशेष लाभ देता है. इसे वहां लगाना चाहिए जहां पर परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठते हों. बांस के पौधे को पूर्वी कोने में रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें:

2 सितंबर को होगी आईटी संबंधी स्थायी संसदीय समिति की बैठक, फेसबुक के अधिकारी रखेंगे अपनी बात



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here