बागपत में ओवररेट में बिक रही शराब का वीडियो वायरल, कैसिंल हो सकता है लाइसेंस


बागपत में ओवररेट में बिक रही शराब का वीडियो वायरल होने के बाद आबकारी विभाग एक्शन में आ गया है. वीडियो की जांच की जा रही है.

बागपत: लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार ने अफसरों को सख्त दिशा निर्देश दिए हुए हैं. खासकर शराब की बोतलों की ओवररेट बिक्री पर सख्त मनाही है. ये हिदायत भी दी गई थी कि अगर इस तरह का कोई भी मामला सामने आता है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके बावजूद यूपी के बागपत जिले में सरकार के नियम और कायदे की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जहां शराब की दुकानों पर ओवररेट वसूली कर ग्राहकों की जेब काटी जा रही हैं.

ओवररेट पर बेच रहा शराब

ताजा मामला बागपत जनपद के बड़ौत शहर का है, जहां अंग्रेजी शराब के एक ठेके पर ओवररेटिंग का वीडियो बनाकर किसी ग्राहक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसमें दुकानदार एक बोतल पर 30 रुपये अधिक लेने की मांग कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद जिला आबकारी अधिकारी ने वीडियो की जांच कराने के बाद अनुज्ञापि के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

670 रुपये की बोलत पर 700 वसूले

वायरल वीडियो कोतवाली बड़ौत इलाके का है, जहां सराय रोड पर जोगिंदर सिंह के नाम पर एक अंग्रेजी शराब की दुकान है. जहां दो जून को ग्राहक रॉयल स्टैग की बोतल लेता है. इस बोतल पर निर्धारित रेट 670 रुपये अंकित हैं, लेकिन सेल्समैन ग्राहक से ओवररेट के 30 रुपये ज्यादा यानी 700 रुपये वसूल करता है. इसी दौरान ग्राहक ओवररेट की वीडियो बना लेता है. आरोप है कि जनपद में देशी, अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकानों पर 10 से लेकर 100 रुपये तक का ओवररेट लिया जाता है. ठेके बंद होने के बाद शराब बाहर बेची जाती है और ओवररेट बढ़ा दिया जाता है.

जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार का बयान

गौरतलब है कि बागपत में वतर्मान समय में अंग्रेजी शराब की 24, देशी शराब की 67 और बीयर की 36 दुकानें खुली हुई हैं. फिलहाल आबकारी विभाग मामले की जांच में जुटा हुआ है और जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार का कहना है कि वीडियो मामले की जांच कराई जा रही है और जांच के बाद अनुज्ञापि और सेल्समेन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, दुकान पर जुर्माना व उसका लाइसेंस निरस्त भी किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here