बाजार की तेजी पर शुरुआतः सेंसेक्स 300 अंक उछलकर 38,500 के पास, निफ्टी 11,300 के ऊपर


Stock Market: आज शेयर बाजार की शरुआत शानदार तेजी के साथ हुई है और डिफेंस के साथ चीनी शेयरों की तेजी के दम पर बाजार गुलजार हो रहा है. जब से सरकार ने 101 रक्षा उपकरणों के आयात पर रोक लगाने का फैसला लिया है, डिफेंस शेयर बेहतरीन उछाल दिखा रहे हैं. आज बैंक शेयरों में भी जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है और बैंक निफ्टी इसके दम पर बड़ी तेजी के साथ है.

आज कैसे खुला बाजार

आज के स्टॉक मार्केट को देखें तो सेंसेक्स और निफ्टी की शानदार तेजी के साथ शुरुआत हुई है. सेंसेक्स में शुरुआत में ही 305 अंकों की उछाल के साथ 0.80 फीसदी की तेजी है और ये 38,487.26 पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 82.35 अंक उछलकर 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 11,352.50 पर कारोबार कर रहा था.

प्री-मार्केट में बाजार का हाल

प्री-मार्केट में शेयर बाजार की चाल अच्छी तेजी के साथ देखी गई और सेंसेक्स में 190 अंकों की बढ़त के साथ 38,371.34 पर कारोबार चल रहा था और निफ्टी में 52.10 अंक यानी 11,322 पर ट्रेडिंग चल रही थी.

कल कैसे बंद हुआ था बाजार

कल के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 141 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 38,182 पर जाकर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 60 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 11,274 पर जाकर बंद हुआ था.

अमेरिकी और एशियाई बाजारों की स्थिति

अमेरिकी बाजारों में कल डाओ जोंस में अच्छी बढ़त देखने को मिली थी लेकिन नैस्डेक में ज्यादा तेजी नहीं रही. इसके अलावा आज के एशियाई बाजारों को देखें तो इसमें अच्छी तेजी देखने को मिली है. एसजीएक्स निफ्टी भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here