भारतीय बाजार में शानदार तेजी रही और सेंसेक्स-निफ्टी 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुए. निफ्टी ने 9050 का अहम स्तर पार करके बंद दिखाया.

नई दिल्लीः आज का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए अच्छा साबित हुआ है और बाजार में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज शेयरों में शानदार खरीदारी रही, लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप शेयरों मे भी निवेशकों ने अच्छी लिवाली की. बैंक निफ्टी में भी आज अच्छी खरीदारी दर्ज की गई और ये बाजार बंद होते समय तेजी के हरे निशान में ही रहा.

किन स्तरों पर बंद हुआ बाजार

बाजार के लिए आज आखिरी घंटे में ज्यादा तेजी के साथ निवेशकों का समर्थन दिखा. आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 622.44 अंक यानी 2.06 फीसदी की उछाल के साथ 30,818 पर जाकर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 187.45 अंक यानी 2.11 फीसदी की ऊंचाई के साथ 9066 पर बंद होने में कामयाब रहा.

कैसे रहा निफ्टी का हाल

आज के कारोबार में निफ्टी को देखें तो इसके 50 में से 43 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो एचडीएफसी 5.78 फीसदी, डॉ रेड्डीज लैब्स 5.77 फीसदी ऊपर बंद हुए. आयशर मोटर्स 5.54 फीसदी और बीपीसीएल 5.51 फीसदी चढ़कर बंद हुए. वहीं यूपीएल का शेयर 5.37 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ.

निफ्टी के गिरने वाले शेयर

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों को देखें तो भारती इंफ्राटेल 8.55 फीसदी और इंडसइंड बैंक 3 फीसदी गिरकर बंद हुए. हीरो मोटोकॉर्प 2.39 फीसदी लुढ़का और वेदांता में 1.67 फीसदी की कमजोरी रही. भारती एयरटेल 0.8 फीसदी की सुस्ती के साथ बंद हुआ.

बैंक निफ्टी में क्या रहा लेवल

बैंक निफ्टी में आज शानदार तेजी रही और ये 354 अंक यानी 2.02 फीसदी की तेजी के साथ 17840 पर जाकर बंद होने में कामयाब रहा है. बैंक निफ्टी के आज 12 में से 9 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है.

आज के कारोबार की प्रमुख बातें

सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ.

निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में तेजी के साथ ट्रेड बंद हुआ.

मिडकैप शेयरों में आज तेजी रही और मिडकैप इंडेकेस 1.55 फीसदी की ऊंचाई पर बंद हुआ.

एफएमसीजी, बैंक, ऑटो और फार्मा शेयरों में खरीदारी के जरिए बाजार को सहारा मिला.

बीएसई के लगभग सभी सेक्टोरियल इंडेक्स पर तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ.

ये भी पढ़ें

सावधान ! बंद हो सकता है आपका PF खाता, EPFO के इन जरूरी नियमों को जानें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here