इन दिनों देश के कई हिस्सों में भारी बारिश फिर से होने लगी है. ऐसे में टू-व्हीलर चलाते समय काफी दिक्कतें होती हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि बारिश के दौरान बाइक-स्कूटर चलाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिये
नई दिल्ली: इन दिनों देश के कई हिस्सों में भारी बारिश फिर से होने लगी है. ऐसे में टू-व्हीलर चलाते समय काफी दिक्कतें होती हैं. बारिश के दिनों में रोड पर पानी भर जाता है, फिसलन हो जाती है जिसकी वजह से एक्सीडेंट होने के चांस ज्यादा हो जाते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि बारिश के दौरान बाइक-स्कूटर चलाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिये-
हेलमेट जरूर पहनें
बारिश के मौसम में बिना हेलमेट के टू-व्हीलर बिलकुल न चलायें, क्योंकि बिना हेलमेट के बाइक या स्कूटर राइड करना खतरनाक साबित हो सकता है. बारिश में हेलमेट के शीशे की वजह से आंख पर बारिश का पानी नहीं जाता जिसकी वजह से गाड़ी चलाना आसान रहता है. वैसे टू-व्हीलर राइड करते समय हेलमेट जरूर पहने.
स्पीड कम रखें
बारिश के मौसम में गाड़ी की स्पीड कम रखें क्योंकि बारिश में सड़क पर ट्रैक्शन कम हो जाता है जिसकी वजह से आपका कंट्रोल भी गाड़ी पर रहता है. तेज बारिश में विजिबिलिटी भी कम होती है. ऐसे में आपकी गाड़ी की स्पीड 30 से 40 kmph ही होनी चाहिए.
जहां पानी भरा हो वहां बिल्कुल न जायें
बारिश के दौरान ऐसे रास्तों पर नहीं जाना चाहिये जहां पानी भरा होता है. क्योंकि कई बार बड़े बड़े होल पानी से भर जाते हैं जिसकी वजह से एक्सीडेंट होते हैं. इतना ही नहीं जहां पानी भरा होता है उन रास्तों पर से बाइक या स्कूटर निकलते समय एक्जॉस्ट के अंदर पानी जाने से गाड़ी बंद हो सकती है.
फिंगर वाइपर है मददगार
फिंगर वाइपर का नाम आपने सुना ही होगा. जैसे गाड़ियों में विंडस्क्रीन पर वाइपर लगा होता है, यह ठीक उसी तरीके से काम करता है. हेलमेट के शीशे को फिंगर वाइपर की मदद से बारिश के दौरान साफ़ कर सकते हो और आपको बार बार बाइक रोकने की भी जरूरत नहीं पड़ती.
टायर्स पर दें ध्यान
अगर आपकी बाइक या स्कूटर के टायर्स घिस गये हैं तो उन्हें तुरंत चेंज करवा लें. क्योंकि बारिश के दौरान सड़कें गीली होने की वजह से घिसे हुए टायर्स सबसे जल्दी स्लिप होते हैं क्योंकि उनमे ग्रिप ख़त्म हो जाती है. इसलिए अच्छे और बढ़िया ग्रिप वाले टायर्स का ही इस्तेमाल करें.
अचानक ब्रेक लगाने से बचें
बारिश के दौरान अचानक ब्रेक लगाने से बचें. अगर ब्रेक लगाना भी पड़े तो एक साथ आगे और पीछे के ब्रेक लीवर्स को दबाएं. ऐसा करने से बाइक स्लिप नहीं होगी. यह भी ध्यान रखें कि मोड़ पर ब्रेक न लगाएं.
यह भी पढ़ें
Honda Dio BS6 हुआ महंगा, खरीदने के लिए अब चुकानी होगी इतनी कीमत