बिग बॉस 12′ के कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर‌ ने गाने के जरिए क्यों कहा ‘जय हो सोनू सूद?’


सोनू सूद की शान में लिखे इस गाने को दीपक ठाकुर ने सिर्फ खुद गाना है, बल्कि इसे लिखा और कम्पोज भी खुद ही किया है

मुम्बई: लॉकडाउन में देशभर के प्रवासी मजदूरों को अपने-अपने घरों में पहुंचाने की जिम्मेदारी निभा रहे एक्टर सोनू सूद की हर कोई तारीफ कर रहा है. सोशल मीडिया पर उन्हें सुपरमैन से लेकर, मसीहा और भगवान तक बताया जा रहा है.

ऐसे‌ में ‘बिग बॉस 12’ के कंटेटेस्टेंट और फाइनलिस्ट रह चुके दीपक ठाकुर को सोनू सूद की दरियादिली कुछ कदर भा गयी है कि उन्होंने सोनू सूद की शान में एक गाना ही बना दिया है. ‘जय हो सूद’ नामक इस गाने को दीपक ठाकुर ने न सिर्फ गाया है, बल्कि इसे लिखा और कम्पोज भी खुद ही किया है.

गाना तैयार हो जाने के बाद एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए दीपक ठाकुर ने सोनू सूद की तारीफ में गाये इस विशेष गाने के बारे में कहा, “मैं भी बिहार के मुजफ्फरनगर का रहनेवाला हूं और मैं प्रवासी मजदूरों के दुख-दर्द से अच्छी तरह से वाकिफ हूं. उद्योग-धंधों के नहीं होने से न सिर्फ बिहार से बल्कि देश के अलग अलग हिस्सों से मजूदर दूसरी जगहों पर जाते हैं. सोनू सूद भी मजदूरों के इस दर्द को अच्छी तरह से समझते हैं और यही वजह हैं कि वो दिन-रात लोगों को अपने-अपने घरों में पहुंचाने में लगे हुए हैं. चूंकि मैं एक गायक भी हूं, तो मुझे लगा कि क्यों न मै एक गाने के जरिए सोनू सूद की तारीफ में कुछ कहूं और इतना नेक काम करने के लिए उनके प्रति अलग अंदाज में आभार व्यक्त करूं.”

दीपक ने इस गाने में जहां एक ओर सोनू को मसीहा बताया है, तो वहीं अन्य फिल्मी हस्तियों पर तंज भी कसा है. इसके बारे में दीपक कहते हैं, “अगर सोनू सूद की तरह अन्य हस्तियां भी इन लाचार और गरीब प्रवासी मजदूरों के लिए कुछ करने के लिए आगे आती तो इतनी बड़ी तादाद में मजदूरों को भूखे-प्यासे सैंकड़ों किलोमीटर का सफर न तय करना पड़ता. हिंदी फिल्मों का एक विलेन देखते ही देखते इस तरह से असल जिंदगी का हीरो बन गया, इससे न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि सभी को सीखने की जरूरत है.”

अगर फिल्मों की बात करें तो दीपक ठाकुर ने अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वास्सेपुर’ सीरीज की दोनों फिल्मों और ‘मुक्काबाज’ के लिए गाने गाये हैं.

यहां पढ़ें

Chintu Ka Birthday Review: बम धमाकों के बीच बगदाद में फंसे बिहार के परिवार की उम्मीदों की कहानी है Zee5 की ये फिल्म

आज की पीढ़ी में किस बॉलीवुड अभिनेत्री की फैन हैं माधुरी दीक्षित, जानें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here